गोड्डा. झारखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा के स्टार प्रचारक और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की धड़ाधड़ जनसभाएं हो रही हैं. गोड्डा विधानसभा में भी आज पीएम मोदी लोगों को संबोधित करने पहुंचे. सिकटीया मैदान में बड़ी संख्या में लोग उनको देखने-सुनने पहुंचे थे. तकरीबन 2.5 लाख लोगों की भीड़ का यहां अनुमान है. कार्यक्रम में जिले के अलग अलग जगहों से आई महिलाओं ने दिल खोलकर पीएम मोदी की तारीफ की.
केंद्र की योजनाओं से लोग प्रभावित
महिलाओं ने बताया, प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सरकार द्वारा चलाई गई कई योजनाओं, जैसे उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, जन-धन योजना का उन्हें लाभ मिला है. कई महिलाओं ने अपनी उत्सुकता व्यक्त की. कहा, वे मोदीजी से प्रेरित हैं और उन्हें धन्यवाद देना चाहती हैं. वो इतने सालों से फ्री में अनाज दे रहे हैं. कोई प्रधानमंत्री ऐसा करेगा क्या?
युवाओं को पीएम से उम्मीदें
साथ ही, स्थानीय युवाओं में भी खासा उत्साह दिखा, जो पीएम मोदी की नीतियों और विकास की योजनाओं को लेकर उनसे प्रभावित हैं. बड़ी संख्या में युवा भीड़ का हिस्सा बने. जो उम्मीद कर रहे हैं कि प्रधानमंत्री अपने भाषण में उनके भविष्य और क्षेत्र के विकास के लिए कुछ महत्वपूर्ण घोषणाएं करेंगे.
मेरी आंखों का ऑपरेशन हुआ…
वहीं, गोड्डा के भागो मोसमत ने बताया, वह 15 किलोमीटर दूर से पैदल चल कर आई हैं. ये रंग-बिरंगी दुनिया वो आज मोदी जी के योजना से हुए मुफ्त आंख के ऑपरेशन की वजह से देख पा रही हैं. उन्हें धन्यवाद करने आई हैं.
अफसर भी जुटे रहे…
साथ ही, इस कार्यक्रम में गोड्डा के वरिष्ठ नेताओं, सरकारी अधिकारियों और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की भी उपस्थिति देखने को मिली, जो प्रधानमंत्री के आगमन को सफल बनाने के लिए विभिन्न व्यवस्थाओं को देख रहे हैं.
FIRST PUBLISHED : November 13, 2024, 20:48 IST