गोपालगंज. यदि आप नई दिल्ली या उसके आस-पास रह रहे हैं और छठ महापर्व में घर आने की सोच रहे हैं, तो यह आपके लिए जरूरी खबर है. टिकट बुकिंग करने से पहले इस खबर को जरुर पढ़ लें. थावे स्टेशन से नई दिल्ली में लिए तीन फेरों के लिए नई ट्रेन चलाई जा रही है.
रेलवे प्रशासन द्वारा त्योहारों में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए 05111/05112 छपरा-नई दिल्ली-छपरा साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी का परिचालन के निर्णय लिया है. यह ट्रेन, छपरा से नई दिल्ली के लिए 28 अक्तूबर, 04 नवंबर तथा 11 नवंबर को खुलेगी. वहीं नई दिल्ली से चप्राक के लिए 29 अक्तूबर, 05 नवंबर तथा 12 नवंबर को खुलेगी.
नई दिल्ली से थावे आने वाली ट्रेन का शेड्यूल
गाड़ी संख्या-05112 नई दिल्ली-छपरा पूजा विशेष गाड़ी 29 अक्तूबर, 05 नवंबर तथा 12 नवंबर को खुलेगी. यह ट्रेन नई दिल्ली से 12.50 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद से 17.10 बजे, बरेली से 18.40 बजे, सीतापुर जं. से 22.50 बजे, दूसरे दिन बुढ़वल से 01.05 बजे, गोंडा से 02.10 बजे, बस्ती से 03.25 बजे, खलीलाबाद से 03.57 बजे, गोरखपुर से 05.10 बजे, पिपराइच से 05.45 बजे, कप्तानगंज से 06.10 बजे, पड़रौना से 06.50 बजे, तमकुही रोड से 07.25 बजे, थावे से 08.35 बजे, दिघवा दुबौली से 09.32 बजे तथा मसरख से 10.05 बजे छूटकर छपरा 11.30 बजे पहुंचेगी.
नई दिल्ली जाने वाली ट्रेन का शेड्यूल
गाड़ी संख्या-05111छपरा- नई दिल्ली पूजा विशेष ट्रेन 28 अक्तूबर, 04 नवंबर तथा 11 नवंबर को छपरा से नई दिल्ली के लिए खुलेगी. यह ट्रेन छपरा से 14.00 बजे प्रस्थान कर मसरख से 15.00 बजे, दिघवा दुबौली से 15.32 बजे, थावे से 17.03 बजे, तमकुही रोड से 17.35 बजे, पड़रौना से 18.08 बजे, कप्तानगंज से 19.30 बजे, पिपराइच से 20.12 बजे, गोरखपुर से 20.55 बजे, खलीलाबाद से 21.37 बजे, बस्ती से 22.04 बजे, गोंडा से 23.35 बजे, दूसरे दिन बुढ़वल से 00.42 बजे, सीतापुर जं. से 03.05 बजे, बरेली से 06.50 बजे तथा मुरादाबाद से 08.25 बजे छूटकर नई दिल्ली 11.50 बजे पहुंचेगी.
ट्रेन में होंगे 23 कोच
इस गाड़ी में जीएसएलआरडी के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 12 तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 05 कोचों सहित कुल 23 कोच लगाये जायेंगे. इसकी जानकारी जनसंपर्क अधिकारी वाराणसी अशोक कुमार ने दी.
Tags: Bihar News, Festival Special Trains, Gopalganj news, Indian Railways, Local18
FIRST PUBLISHED : October 27, 2024, 20:44 IST