HomeदेशPushpa 2 Fever in Udaipur : सफेद धोती और सफेद शर्ट पहनकर...

Pushpa 2 Fever in Udaipur : सफेद धोती और सफेद शर्ट पहनकर अल्लू अर्जुन के गेटअप में पुष्पा 2 देखने पहुंचा युवाओं का गुट

-



उदयपुर : देश में फिल्मों का क्रेज किसी त्योहार से कम नहीं है. हर नई फिल्म की रिलीज के साथ ही फिल्म प्रेमियों का उत्साह चरम पर पहुंच जाता है. ऐसा ही नजारा हाल ही में रिलीज हुई फिल्म पुष्पा-2 के दौरान लेकसिटी उदयपुर में देखने को मिला.

शहर के एक निजी मॉल के थिएटर में चल रही इस फिल्म के पहले शो में बड़ी संख्या में युवा, अभिनेता अल्लू अर्जुन के किरदार के गेटअप में पहुंचे. सफेद धोती और सफेद शर्ट में सजे-धजे इन युवाओं की टोली ने थिएटर के बाहर सभी का ध्यान आकर्षित किया. फिल्म खत्म होने के बाद जब यह समूह बाहर निकला, तो उनका यह अंदाज हर किसी के लिए चर्चा का विषय बन गया.

वल्लभनगर और मावली इलाके से आए इन युवाओं ने बताया कि वे जब भी किसी बड़ी हिट फिल्म को देखने जाते हैं, तो फिल्म के मुख्य किरदार के लुक में नजर आते हैं समूह के सदस्य तरुण जाट ने कहा, ‘हमारे लिए फिल्में केवल मनोरंजन का साधन नहीं हैं, बल्कि यह हमारे जुनून को दर्शाने का जरिया हैं. हम चाहते हैं कि हर बार हमारा अंदाज सबसे अलग और खास हो’.

यह समूह पहले भी गदर-2 की रिलीज पर चर्चा में आया था, जब वे ट्रक में बैठकर फिल्म देखने पहुंचे थे. उस दौरान वे अभिनेता सनी देओल के किरदार की तरह कपड़े पहनकर थिएटर पहुंचे थे.

पुष्पा-2 की रिलीज के मौके पर, युवाओं के इस अनोखे अंदाज ने न केवल उनके फिल्मी जुनून को दर्शाया, बल्कि शहर के अन्य फिल्म प्रेमियों के बीच भी खासा उत्साह भर दिया.थिएटर के प्रबंधक ने बताया कि ऐसे मौकों पर थिएटर का माहौल और भी खास हो जाता है. फिल्मों के प्रति इस प्रकार का समर्पण और उत्साह दिखाता है कि भारतीय दर्शकों के लिए सिनेमा एक सांस्कृतिक पर्व जैसा महत्व रखता है .

Tags: Local18, Rajasthan news, Udaipur news



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts