01
प्याज की बढ़ती कीमतों ने किसानों का ध्यान इसकी खेती की ओर खींचा है, खासकर हजारीबाग जिले के इचाक, बरही, चुरचू और बरकट्ठा प्रखंड में. प्याज की फसल किसानों के लिए बेहतर मुनाफा प्रदान करती है, लेकिन इसके पौधों की सही देखभाल और वैज्ञानिक विधि से नर्सरी तैयार करना आवश्यक है.