HomeदेशRajasthan Politics: हरियाणा के नतीजों ने बदला मिजाज, राजस्‍थान में उपचुनाव होंगे...

Rajasthan Politics: हरियाणा के नतीजों ने बदला मिजाज, राजस्‍थान में उपचुनाव होंगे रोचक, टेंशन में कांग्रेस

-


जयपुर.  हरियाणा चुनाव से राजस्‍थान कांग्रेस को काफी उम्मीद थी, प्रदेश की सात सीटों पर भी कांग्रेस काफी उत्साह से तैयारी कर रही थी, कि हरियाणा के बदले हुए हालात के साथ वे और ज्यादा जोश और उत्साह के साथ उपचुनाव में जाएंगे, लेकिन हरियाणा चुनाव नतीजों ने वक़्त, हालात और जज्बात थोड़ा बदल से दिए हैं. ऐसे में कांग्रेस राजस्थान में ओवर कॉन्फिडेंस को लेकर सोच-विचार करने में जुटी है, प्रदेश में कांग्रेस के सह प्रभारी उप चुनाव से पहले की तैयारियों में जुट गए हैं और कांग्रेस बड़े नेता प्रदेश सरकार की गुड गवर्नेंस और बजट समेत चुनावी वादों की पालना को लेकर हमलावर हैं.

राजस्थान में सियासी मिजाज़ को लेकर कांग्रेस को हरियाणा चुनाव के नतीजों से जोश के बजाये निराशा हाथ लगी है, ऐसे में प्रदेश के सरहदी राज्य की चुनावी हवा प्रदेश में क्या असर दिखाएगी, इसका डर शायद कांग्रेस और प्रदेश में उपचुनाव की तैयारी और मजबूत करने पर सोचने को मजबूर कर रहा है. प्रदेश कांग्रेस सीट वाइज उप चुनाव तैयारियां शुरू कर ही दी हैं, प्रदेश सह प्रभारी भी जयपुर में डेरा डाले हुए हैं और प्रदेश में कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी, बड़े नेता, सोशल मीडिया टीम और उपचुनाव वाली सभी सात विधानसभा सीटों के गठित की गई थी से तैयारी कर रही है.

पूर्व सीएम ने उठाए थे सवाल, नतीजों के बाद बदले तेवर
कांग्रेस प्रदेश सरकार की कार्यशैली और गुड गवर्नेंस को लेकर अपने प्रहार तेज करने की तैयारी कर ली है, हरियाणा चुनाव बोलने के दौरान प्रदेश पूर्व मुख्यमंत्री इसी दिशा में बोलते नजर आए और प्रदेश सरकार की अब तक की सरकार के काम को लेकर सवाल उठाए गए. सरकार की नाकामी और पुरानी स्कीमों बंद और निष्क्रिय करने पर सवाल उठाए. वहीं आज हरियाणा चुनाव पर आज मीडिया वॉर रूम बुलाकर भी डोटासरा कुछ नहीं बाले, लेकिन एक दिन पहले बजट घोषणाओं की पालना और चुनावी वादों की पालना पर सवाल उठाते नजर आए ताकि सरकार अपनी उपलब्धि गिनाए उससे पहले कांग्रेस नाकामियों पर हल्ला बोल दे.

कांग्रेस को रणनीति बदलने पर मजबूर
प्रदेश कांग्रेस हरियाणा चुनाव के पहले हमलावर नजर आ रही थी, वह राजस्थान सरकार की गलतियों पर जोरदार हमले की तैयारी में थी. लेकिन अब उसे रणनीति पर फिर से विचार करना होगा. विधानसभा चुनाव के मुकाबले लोकसभा चुनाव में बदली रणनीति से कांग्रेस अति उत्साहित थी. पहले कांग्रेस, प्रदेश उपचुनाव गठबंधन करने पर खुले में इनकार करती नज़र आ रही थी. अब हो सकता है हरियाणा के नतीजे कांग्रेस को प्रदेश में फिर से सोच और रणनीति बदलने पर मजबूर करें.

Tags: Assembly by election, Haryana election 2024, Rajasthan bjp, Rajasthan Congress, Rajasthan Politics



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts