जयपुर. राजस्थान के मौसम में बदलाव का दौर जारी है. मॉनसून विदा होने के बाद अरब सागर में बने नए सिस्टम के असर से उदयपुर, कोटा व जोधपुर संभाग के कुछ भागों में बादल छाए रहे और कहीं- कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश हुई. राज्य में सर्वाधिक वर्षा डूंगला (चित्तौडगढ़) में 47 मिमी दर्ज की गयी. वहीं सर्वाधिक अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर में 38.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17.4 डिग्री सेल्सियस संगरिया (हनुमानगढ़) में दर्ज किया गया
हल्की ठंड का एहसास होने लगा
अक्टूबर का महीना आधा निकालने के बाद अब जल्दी सुबह और देर शाम को हल्की ठंड के रहने लगी है. मौसम विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार दोपहर के समय अधिकांश जिलों का तापमान 30 डिग्री से अधिक रहता है, लेकिन सूर्यास्त के बाद अरब सागर में बने नए सिस्टम के असर से मौसम में ठंडक घुल रही है, इससे सर्दी का हल्का एहसास होने लगा है.
मौसम विभाग के अनुसार श्रीगंगानगर में 38 डिग्री, बीकानेर में 36 डिग्री, बाड़मेर में 35.9 डिग्री, जैसलमेर में 35.8 डिग्री, चूरू में 35.7 डिग्री, करौली में 35.5 डिग्री, पिलानी में 35.5 डिग्री, जोधपुर में 34.5 डिग्री, अलवर में 34.5 डिग्री, सीकर में 34 डिग्री, जयपुर में 33.5 डिग्री, अजमेर में 32.8 डिग्री, कोटा में 31.9 डिग्री चित्तौड़गढ़ में 31.6 डिग्री, भीलवाड़ा में 30.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी किया अलर्ट
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार आज उदयपुर, चित्तौड़गढ़, सलूंबर, राजसमंद, उदयपुर, भीलवाड़ा, कोटा, बूंदी, बारां और झालावाड़ जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है.
इसके अलावा कल 16 अक्टूबर को राजस्थान के अधिकांश जिलों का मौसम शुष्क रहने की संभावना है. विभाग के अनुसार आगामी तीन चार दिन तक राजस्थान के उत्तर-पश्चिमी व उत्तरी भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क बना रहेगा.
Tags: Jaipur news, Local18, Rajasthan news, Weather Alert
FIRST PUBLISHED : October 15, 2024, 06:03 IST