HomeदेशRajya Sabha Chunav 2024: 'हमारे पास नंबर नहीं, वर्ना विनेश फोगाट को...

Rajya Sabha Chunav 2024: ‘हमारे पास नंबर नहीं, वर्ना विनेश फोगाट को राज्यसभा भेज देते’, पूर्व CM भूपेंद्र हुड्डा का बड़ा बयान

-


चंडीगढ़. हरियाणा के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) ने महिला पहलवान विनेश फोगाट को लेकर बड़ा बयान दिया है. दिल्ली में उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान राज्यसभा चुनाव (Haryana Rajya Sabha Elections) को लेकर बड़ी बात कही. पूर्व सीएम हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में उनके पास नंबर नहीं है, वर्ना वह विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) को राज्यसभा भेजते. इस दौरान भूपेंद्र हुड्डा ने ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली शूटर मनु भाकर से भी मुलाकात की.

मुलाकात के बाद भूपेंद्र हुड्डा का बयान ने कहा कि मनु भाकर (Mani Bhakar) बहुत अच्छा खेली है और देश का नाम रोशन किया है. एक बार फिर उन्हें नाश्ते पर मैंने अपने घर बुलाया है.

उधर, हरियाणा सरकार की तरफ से विनेश फोगाट को सिल्वर पदक विजेता जैसी सहूलियत देने पर हुड्डा ने कहा कि विनेश फोगाट को गोल्ड पदक विजेता जैसी सुविधाएं हरियाणा सरकार को देनी चाहिए थी. इसमें विनेश फोगाट की कोई गलती नहीं थी और वह गोल्ड जीतने वाली पहलवान है. वह पक्का गोल्ड मेडल जीतने वाली थी.  विनेश फोगाट को राज्यसभा भेजने पर हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में हमारी पार्टी के पास राज्यसभा उम्मीदवार के लिए बहुमत नहीं है, अगर होता तो हम जरूर विनेश फोगाट को राज्यसभा भेजते.

बता दें कि हरियाणा में एक सीट पर तीन सितंबर को राज्यसभा चुनाव होने जा रहे हैं. ऐसे में यहां पर भाजपा को बढ़त हासिल है. भाजपा के पास 41 विधायक और दो निर्दलीयों का समर्थन है. जबकि कांग्रेस के पास 28 विधायक और जेजेपी के पास 10 विधायक हैं. तीन सीटें खाली हैं.

Tags: Haryana latest news, Haryana News Today, Paris olympics 2024, Rajya Sabha Elections, Vinesh phogat



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts