HomeदेशRatlam News: 10 महीने की थी मासूम, अपहरण और हत्‍याकांड में पुलिस...

Ratlam News: 10 महीने की थी मासूम, अपहरण और हत्‍याकांड में पुलिस ने किया ऐसा खुलासा, दहल उठे लोग

-


रतलाम. पुलिस ने 10 माह की मासूम के अपहरण और हत्‍या के मामले का बड़ा खुलासा कर दिया है. इस मामले में पड़ोसी को पुलिस ने मुख्‍य आरोपी मानते हुए अरेस्ट किया है जिसने मासूम की मां से अवैध संबंध बनाने की नीयत से इस पूरी वारदात को अंजाम दिया था. यह पूरी घटना रतलाम के लसूडिया नाथी गांव की 17 अगस्त की है जहां 10 माह की मासूम तनु का उसके नाना के घर से अपहरण किया गया था. आरोपी ने अपना जुर्म स्‍वीकार कर लिया है और पुलिस को सारी सच्‍चाई बता दी है. एसपी राहुल लोढ़ा ने बताया कि आरोपी की गतिविधियां संदिग्‍ध थीं और जांच के दौरान स्‍नीफर डॉग भी उसी के घर जाकर रुका था.

पुलिस अफसर राहुल ने बताया कि मासूम का अपहरण पड़ोस में रहने वाले दशरथ कटियार ने किया था. आरोपी की प्लानिंग थी कि जब बच्ची की मां उसे ढूंढने बाहर आएगी तो वह बच्ची की मां के साथ दुष्कर्म कर सकेगा. लेकिन जैसे ही वह बच्ची का अपहरण कर घर से निकाला,  बच्ची ने रोना शुरू कर दिया. मासूम को चुप कराने के लिए आरोपी ने उसका मुंह दबा दिया जिससे 10 माह की बालिका की मौत हो गई. इससे घबराकर आरोपी ने बच्ची को उसके खेत में बने कुएं में फेंक दिया और फरार हो गया.

ये भी पढ़ें: Chandauli News: एयरपोर्ट पर 6 दिन का बच्‍चा बोतल से पी रहा था दूध, शक हुआ तो स्‍टाफ ने बुलाई पुलिस, मचा कोहराम

आरोपी की गतिविधियां संदिग्ध थी, जांच के दौरान हो गया था फरार
अपहरण की जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी. पुलिस सुबह स्नीफर डॉग की मदद से पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की स्नीफर डॉग घर से करीब 2 किलोमीटर दूर जाकर रुका, जहां आरोपी का आना जाना था. इसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों से पूछताछ शुरू की तो आरोपी की गतिविधियां संदिग्ध लगी और आरोपी दशरथ रतलाम से भाग कर मंदसौर जिले में अपनी बहन के घर पहुंच गया. जिसके बाद वह अपने ससुराल राजस्थान जा पहुंचा.

ये भी पढ़ें: Bihar News: बेटे का गजब कारनामा, मोबाइल की लत ने बनाया सनकी, निगलने लगा चाबी, नेल कटर जैसी चीजें

पुलिस के बुलाने पर भी नहीं आया आरोपी, तो फिर अरेस्‍ट कर की गई पूछताछ
बार-बार बुलाने पर भी वह नहीं आया तो पुलिस का शक उस पर पुख्ता हो गया. इसके बाद पुलिस ने मुखबिरों और राजस्थान पुलिस की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. आरोपी कि गिरफ्तारी के बाद अब ग्रामीणों ने उसे फांसी देने की मांग की है.  जबकि पुलिस इस मामले को फास्ट्रैक कोर्ट में चलवा कर आरोपी को जल्द से जल्द कड़ी सजा दिलवाने की बात कह रही है.

Tags: Brutal crime, Brutal Murder, Crime News, Cruel murder, Mp news, MP News big news, MP News Today, Ratlam news



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts