HomeदेशREET 2024: रीट में पास होने के लिए कितने मार्क्स चाहिए, कहां...

REET 2024: रीट में पास होने के लिए कितने मार्क्स चाहिए, कहां मिलेगी नौकरी? जानिए हर डिटेल

-



नई दिल्ली (REET 2024 Notification). राजस्थान बोर्ड ने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) 2024 के लिए ऑनलाइन मोड में आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इच्छुक अभ्यर्थी 16 दिसंबर 2024 से 15 जनवरी 2025 तक फॉर्म भर सकते हैं. रीट परीक्षा 27 फरवरी 2025 को आयोजित की जाएगी (REET 2024 Exam Date). हालांकि आवेदकों की संख्या और परीक्षा केंद्रों की उपलब्धता को देखते हुए एग्जाम डेट बदली भी जा सकती है.

रीट 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की संभावित डेट 19 फरवरी 2025 बताई जा रही है (REET 2024 Admit Card). रीट परीक्षा तिथि बदलने पर इसमें भी बदलाव किया जा सकता है. रीट 2024 एप्लिकेशन फॉर्म ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर उपबल्ध है. रीट 2024 सिलेबस, पात्रता, परीक्षा तिथि व अन्य डिटेल्स भी इसी वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. रीट एडमिट कार्ड 2024 भी ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर ही अपलोड किए जाएंगे.

REET Eligibility Criteria: रीट परीक्षा कौन दे सकता है?
राजस्थान टीईटी परीक्षा 2024 लेवल-1 और लेवल-2 के लिए है. रीट लेवल 1 प्राइमरी यानी कक्षा 1 से 5वीं तक के लिए है. इसके लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 45-50% अंकों के साथ 12वीं पास होना जरूरी है. साथ ही प्रारंभिक शिक्षा में 2 साल का डिप्लोमा/B.E.l.Ed समकक्ष कोर्स (जिस नाम से जाना जाता हो) करना भी अनिवार्य है.

रीट लेवल-2 जूनियर लेवल यानी कक्षा 6 से 8वीं तक के बच्चों को पढ़ाने के लिए है. इसके लिए अभ्यर्थियों को न्यूनतम 50% अंकों के साथ बैचलर डिग्री/मास्टर्स डिग्री, बीएड/बैचलर ऑफ एलीमेंट्री एजुकेशन उत्तीर्ण या अपीयरिंग होना चाहिए. बीएड स्पेशल डिग्री/ B.A.Ed/ B.Sc Ed कोर्स करने वाले अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं. नोटिफिकेशन में रीट योग्यता चेक करके ही फॉर्म भरें.

यह भी पढ़ें- BPSC पेपर लीक पर बड़ा अपडेट, इस सेंटर पर रद्द हुई परीक्षा, कैसे बनेगा रिजल्ट?

REET 2024 Apply Online: रीट फॉर्म के साथ क्या डॉक्यूमेंट्स लगाने होंगे?
​रीट 2024 परीक्षा देने के इच्छुक उम्मीदवारों को अपने फॉर्म के साथ कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स भी जमा करने होंगे. सभी अभ्यर्थियों को रीट 2024 फॉर्म के साथ आधार कार्ड, 10वीं की मार्कशीट, 12वीं की मार्कशीट, ग्रेजुएशन डिग्री, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री, बीएड/ B.E.l.Ed/ प्रारंभिक शिक्षा डिप्लोमा सर्टिफिकेट, पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, ई मेल आईडी, मोबाइल नंबर जैसे डॉक्यूमेंटस व डिटेल्स भी सबमिट करने होंगे.

रीट पास करने के लिए कितने अंक चाहिए?
रीट परीक्षा पास करने के लिए विभिन्न वर्गों के लिए अलग-अलग मार्क्स निर्धारित किए गए हैं. सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को NON TSP/TSP से रीट पास करने के लिए न्यूनतम 60% अंक चाहिए. NON TSP एससी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 55% और TSP एससी अभ्यर्थियों के लिए 36% अंक निर्धारित हैं.

एससी, ओबीसी, एमबीसी, ईडब्ल्यूएस को रीट परीक्षा में पास होने के लिए 55% अंक चाहिए. वहीं, सभी श्रेणियों की विधवा, परित्यक्त महिलाओं और भूतपूर्व सैनिकों के लिए 45%, दिव्यांगजन श्रेणी के लिए 40% और सहरिया जनजाति के उम्मीदवारों के लिए 36% मार्क्स हासिल करना जरूरी है.

REET Jobs: रीट पास करके कहां मिलेगी नौकरी?
रीट पास करने के बाद उम्मीदवार सरकारी स्कूल में शिक्षक पद पर नौकरी हासिल करने के योग्य हो जाते हैं (Sarkari Naukri). राजस्थान के किसी भी सरकारी स्कूल में टीचर बनने के लिए रीट पास करना एक अनिवार्य योग्यता है. रीट सर्टिफिकेट आजीवन वैध है. हालांकि आपको बता दें कि यह सिर्फ पात्रता परीक्षा है (REET- Rajasthan Eligibility Examination for Teachers). इसमें पास होने के बाद आप शिक्षक पद पर जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

REET Form Fees: रीट फॉर्म की फीस कितनी है?
रीट लेवल-1 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 550 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. वहीं, रीट लेवल-2 पेपर के लिए भी 550 रुपये ही एप्लिकेशन फीस निर्धारित की गई है. कुछ अभ्यर्थी रीट लेवल 1 और रीट लेवल 2, दोनों परीक्षाएं देते हैं. उनके लिए फीस में कुछ कन्सेशन किया गया है. रीट लेवल-1 और लेवल-2, दोनों पेपर के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को फॉर्म के साथ 750 रुपये फीस जमा करनी होगी.

यह भी पढ़ें- 5 विषय, 37 पेपर, 15 दिनों से ज्यादा चल सकती है CUET परीक्षा, जानिए अपडेट

Tags: Rajasthan news, RBSE, REET exam, Teacher Eligibility Test



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts