HomeदेशREET Exam : रीट परीक्षा में नया अपडेट, सरकार ने कर दिए...

REET Exam : रीट परीक्षा में नया अपडेट, सरकार ने कर दिए 3 बड़े बदलाव, जानें डिटेल

-



जयपुर. राजस्‍थान में 27 फरवरी को होने वाली REET Exam (REET- Rajasthan Eligibility Examination for Teachers) में बड़ा बदलाव कर दिया गया है. राजस्‍थान सरकार ने तीन बड़े फैसले किए हैं. इनमें बायोमैट्रिक जरूरी होगा और दूसरा परीक्षा संबंधी डाटा सुरक्षित रखना होगा. तीसरी सबसे अहम बात है कि इस परीक्षा में सेलेबस से ही सवाल पूछे जाएंगे. ऐसा कदम अब तक किसी सरकार ने नहीं उठाया था. इस बदलाव को लेकर सरकार का कहना है कि यह जरूरी था और इससे परीक्षार्थियों में डमी शामिल नहीं हो सकेंगे. वहीं परीक्षा की निष्‍पक्षता बनी रहेगी. सरकार के इस नए फैसले ने सबको चौंका दिया है.

यह परीक्षा दो पालियों सुबह 10 से दोपहर 12:30 बजे तक और दूसरी पाली में परीक्षा दोपहर 3 से शाम 5:30 बजे तक होगी. राज्‍य सरकार ने सुरक्षा को लेकर बेहद कड़ा फैसला लिया है. इस परीक्षा में 15 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे. सरकार का कहना है कि रीट भर्ती परीक्षा को लेकर आवेदन आसान है और इसके फॉर्म को भरना आसान है. इसमें ऐसे बदलाव कर दिए हैं ताकि तकनीकी परेशानी नहीं आए. आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जनवरी है.

ये भी पढ़ें: होटल के कमरे में थे लड़का-लड़की, प्रेमिका ने की हदें पार, फिर जो हुआ नहीं होगा यकीन

ये भी पढ़ें: IAS अफसर की मौत के बाद करोड़ों की कोठी पर बवाल, इतनी बीवियां आईं मैरिज सर्टिफिकेट लेकर, अफसरों को आया पसीना

रीट पास करके मिलेगी सरकारी स्‍कूल में नौकरी?
रीट परीक्षा पास करने के बाद सरकारी स्कूलों में टीचर बनने की योग्‍यता मिल जाती है. सरकारी नौकरी के लिए लाखों की संख्‍या में इसमें शामिल होते हैं. रीट पास करना एक अनिवार्य योग्यता है ताकि युवा सरकारी स्‍कूल में टीचर बन सकें. यह सिर्फ पात्रता परीक्षा है (REET- Rajasthan Eligibility Examination for Teachers). इसमें पास होने के बाद आप शिक्षक पद पर जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

सीसीटीवी लगेंगे संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर
रीट आयोजन की नोडल एजेंसी राजस्‍थान माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड है और वह संवेदनशील केंद्रों पर सीसीटीवी लगाएगा. सरकार ने कहा है कि किसी भी अभ्‍यर्थियों का डाटा लीक नहीं होगा, इसकी कड़ी सुरक्षा होगी. जिस फर्म को जिम्‍मेदारी दी जाएगी, वहीं डाटा सुरक्षित रखेगा. 5 जनवरी तक केंद्रों की रिपोर्ट सरकार को सौंप दी जाएगी. इस परीक्षा में सारे सवाल सिलेबस के अंदर के ही होंगे, बाहर के प्रश्‍न नहीं होंगे.

Tags: Jaipur latest news today, Jaipur live news, Jaipur news, Rajasthan news, Rajasthan news live, Rajasthan News Update, REET exam



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts