HomeदेशRewari Tiger: 125 KM का सफर, 5 दिन से तलाश, हरियाणा के...

Rewari Tiger: 125 KM का सफर, 5 दिन से तलाश, हरियाणा के रेवाड़ी में फिर कैमरे में कैद हुआ बाघ

-


रेवाड़ी. 125 किमी दूर से हरियाणा का बॉर्डर लांघकर हरियाणा के रेवाड़ी जिले में पहुंचा बाघ (Tiger) अब भी लोगों के लिए दहशत का कारण बना हुआ है. अब दूसरी बार बाघ को कैमरे में कैप्चर किया गया है. रेवाड़ी के झाबुआ गाँव के जंगल में टाइगर-ST 2303 की लेटेस्ट फोटो सामने आई है. फोटो के जरिये बाघ के बारे में काफी सटीक जानकारी मिल रही है.

दरअसल, 17 अगस्त से हरियाणा के रेवाली के झाबुआ के जंगल में यह टाइगर पहुंचा था. इसके बाद यहां पर बाघ के पैरों के निशान मिलने से हड़कंप मच गया. करीब 8 महीने पहले भी एक बाघ रेवाड़ी पहुंचा था. पता चला है कि राजस्थान के सरिस्का अभयारण्य से यह 125 किलोमीटर का सफर करके यहां पहुंचा है. बाघ की उम्र तीन साल के करीब है और इसे ST-2302 नाम दिया गया है.हालांकि, विशेषज्ञों का मानना है कि बाघ जल्द ही अपने घर लौट जाएगा, लेकिन अब तक ऐसा हुआ नहीं है.

फिलहाल, बाघ को रेस्क्यू करने के लिए टीमें लगाई गई हैं. जंगल में टैक कैमरे भी लगाए गए हैं और दूसरी बार बाघ की तस्वीर कैद हुई है.

8 महीने पहले भी आया था

इससे पहले, जनवरी महीने में भी राजस्थान से एक बाघ रेवाड़ी आया था और यहां पर किसान पर भी हमला किया था. हालांकि, बाद में बाघ अपने मूल स्थान पर चला गया था. उधर, अब लोगों में फिर से एक बार दहशत है. वन विभाग की ओर से कहा गया है कि लोग सतर्क रहे और जंगल और खेतों की तरफ ना जाएं. किसी भी तरह की सूचना के बारे में वन विभाग को जानकारी दें. वहीं, बाघ के आने के बाद से झाबुआ बीहड़ के आसपास के 12 से अधिक गांवों के ग्रामीणों ने खेतों में जाना बंद कर दिया है.

Tags: Haryana News Today, Rewari News, Tiger attack, Tiger reserve, Tiger reserve areas



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts