HomeदेशRJ सिमरन की मौत की वजह क्‍या है, पॉपुलर फेस ने अचानक...

RJ सिमरन की मौत की वजह क्‍या है, पॉपुलर फेस ने अचानक कैसे ले ली अंतिम विदाई?

-



हाइलाइट्स

RJ सिमरन गुरुग्राम सेक्‍टर-47 स्थित अपार्टमेंट में मृत पाई गईंसोशल मीडिया पर उनके फॉलोअर्स की संख्‍या लाखों में हैRJ सिमरन जम्‍मू की धड़कन के नाम से भी पॉपुलर थीं

गुरुग्राम. मशहूर रेडियो जॉकी (RJ) सिमरन का शव उनके अपार्टमेंट से बरामद किया गया है. उनकी उम्र महज 25 साल थी और वह फ्रीलांस RJ के तौर पर काम कर रही थीं. उनकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सोशल मीडिया पर उनके 6 लाख से ज्‍यादा फॉलोअर्स थे. उनके असमय निधन की खबर से उनके प्रशंसकों के बीच शोक की लहर दौर गई है. पुलिस ने बताया कि RJ और सोशल मीडिया इन्‍फ्लुएंसर सिमरन सिंह जम्‍मू-कश्‍मीर की रहने वाली थीं. उन्‍हें ‘जम्‍मू की धड़कन’ भी कहा जाता था. अब सवाल उठता है कि इतनी कम उम्र में RJ सिमरन की मौत कैसे हुई? किन वजहों से वह महज 25 साल की आयु में ही दुनिया को अलव‍िदा कह दिया?

RJ सिमरन की मौत कैसे हुई, फिलहाल पुलिस इसकी जांच कर रही है. वहीं, स्‍थानीय पुलिस को संदेह है कि RJ सिमरन ने खुद ही अपनी जान दे दी. पुलिस ने बताया कि RJ सिमरन गुरुग्राम के सेक्‍टर-47 स्थित एक अपार्टमेंट में किराये पर रहती थीं. स्‍थानीय पुलिस का कहना है कि RJ सिमरन की मौत की घटना बुधवार की है. 25 दिसंबर 2024 को ही रात तकरीबन 10:30 बजे पार्क हॉस्पिटल से पुलिस के पास एक फोन आया था, जिसमें इसकी जानकारी दी गई है. अब इस बात का पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि RJ सिमरन की मौत की एक्‍चुअल वजह क्‍या है.

आरजे सिमरन ने मौत से पहले किया था ये आखिरी पोस्ट, VIDEO देखने के बाद सदमे में फैंस, लिखा- ‘सिर्फ एक लड़की…’

न कोई नोट, न ही शिकायत
सदर थाना के अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को मौके से किसी तरह का नोट नहीं मिला है. इसके अलावा RJ सिमरन के परिजनों की ओर से अभी तक किसी तरह की शिकायत भी दर्ज नहीं कराई गई है. सदर थाने के एएसआई प्रदीप कुमार ने बताया कि RJ सिमरन के परिवारवालों ने बताया कि वह कुछ समस्‍याओं का सामना कर रही थी, जिस वजह से इस तरह का कदम उठाया. RJ सिमरन ने इसके लिए किसी को जिम्‍मेदार नहीं ठहराया है. पुलिस अधिकारी ने बताय कि RJ सिमरन के परिजनों की ओर से लिखित बयान लेने के बाद गुरुवार सुबह शव का पोस्‍टमॉर्टम करवा कर बॉडी को फैमिली के हवाले कर दिया गया. एएसआई ने बताया कि इस घटना में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है.

सोशल मीडिया में लाखों की तादाद में फॉलोअर्स
RJ सिमरन सिर्फ रेडियो पर ही लोकप्रिय नहीं थीं, सोशल मीडिया पर भी लाखों की संख्‍या में फॉलोअर्स थे. इंस्‍टग्राम पर उनके तकरीबन 7 लाख फॉलोअर्स थे. अपने रील्‍स और पोस्‍ट की वजह से वह काफी लोकप्रिय थीं. लोग उन्‍हें ‘जम्‍मू की धड़कन’ भी कहते थे. उन्‍होंने 13 दिसंबर 2024 को सोशल मीडिया पर आखिरी पोस्‍ट किया था. इस वीडियो में वह बीच पर दिख रही थीं.

Tags: Crime News, Gurugram news, Haryana news



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts