रोहतक. हरियाणा में ट्रिपल मर्डर हुआ है. यहां पर आपसी रंजिश में ताबड़तोड़ फायरिंग की गई और घटना में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 लोग घायल हुए हैं. सूबे के रोहतक जिले का यह मामला है. फिलहाल, घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार, रोहतक में आपसी रंजिश में यह वारदात सामने आई है. यहां पर देर रात बोहर गांव के पास शराब के ठेके पर कुछ लोगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. बताया जा रहा है कि तीन मोटरसाइकिल पर आठ हमलावर आए और इस दौरान 5 आरोपियों ने मौके पर गोलियां चलाई.
इस घटना में बोहर गांव के अमित, विनय और जयदेव की मौत हो गई है. वहीं, अनुज और मनोज घायल हुए हैं. उन्हें पीजीआई के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती किया गया है. फिलहाल, रंजिश की बात सामने आई है, लेकिन यह नहीं पता चल पाया है कि किस कारण दोनों गुटों में रंजिश चल रही थी. ऐसे में हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच पुलिस और कानून व्यवस्था को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं.
Tags: Haryana crime news, Haryana Election, Haryana election 2024, Haryana News Today, Rohtak crime news
FIRST PUBLISHED : September 20, 2024, 07:12 IST