Last Updated:
Rewa Rojgar Mela: रीवा में 20 जनवरी को रोजगार मेला लगने जा रहा है. यह जिले के बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. इसके करीब 9 कंपनियां प्रतिभागियों का चयन करेंगी. 25000 रुपये तक वेतन भी मिलेगा. जानें सारी डिटेल…
रीवा: जिले के युवाओं के अच्छी खबर है. स्थानीय पुरातात्विक आईटीआई में 20 जनवरी को रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा. यह मेला युवा संगम कार्यक्रम के तहत आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य जिले के युवक-युवतियों को रोजगार के बेहतर अवसर प्रदान करना है. रोजगार मेला सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगा.
कौन-कौन कर सकता है आवेदन?
इस रोजगार मेले में 18 से 48 साल तक के बेरोजगार प्रतिभागी भाग ले सकते हैं. हालांकि, विभिन्न संगठनों की आयु सीमा अलग-अलग तय की गई है.
वेतन और अन्य सुविधाएं
चयनित प्रतिभागी को 6,000 से 25,000 रुपये तक का वेतन और अन्य विशेष विवरण.
दस्तावेज की आवश्यकता
रोजगार सूची में शामिल होने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज़ साथ लाना होगा
1. मूल अंकसूची और उसकी फोटो कॉपी
2. निवास प्रमाण पत्र
3. आधार कार्ड या मतदाता प्रमाण पत्र
4. रोजगार कार्यालय का स्थायी नामांकन प्रमाण पत्र
5. दो पासपोर्ट साइज फोटो
रोजगार मेले में ये कंपनियां करेंगी चयन
1. यशस्वी ग्रुप, भोपाल.
2. आइसर ट्रक एंड बस, पीथमपुर
3. बोनटन टेक्नोमेक फर्नीचर प्रा. ली. (आईसेक्ट)
4. एडोरेट प्रगतिशील एग्रोटेक, रीवा
5. ग्रोफ़ास्ट एग्रोटेक प्रा. लि., जबलपुर
6. प्रोग्रेसिव बायोटेक, रीवा
7. मक्ससी फिनिशिंग स्कूल प्राइवेट लिमिटेड, पुणे
8. मियामी स्टॉकहोम कंपनी लिमिटेड
9. भारतीय जीवन बीमा, रीवा.
नौकरी का सुनहरा अवसर
श्रम विभाग अधिकारी अनिल जेम्स ने बताया कि यह मेला युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है. यह उन लोगों के लिए है, जो निजी कंपनियों में नौकरी करना चाहते हैं. यदि आप नौकरी की तलाश में हैं, तो यह मेला आपके लिए बेहतरीन अवसर हो सकता है. 20 जनवरी को अपने अभिलेखों के साथ आईटीआई रीवा में अवश्य पहुंचें.
Rewa,Madhya Pradesh
January 19, 2025, 23:03 IST