Last Updated:
RRB ALP Result 2024 Date: आरआरबी ALP का रिजल्ट जल्द जारी होने वाला है. जो भी इस परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे सीधे इस लिंक indianrailways.gov.in के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
RRB ALP Result 2024 Date: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) के रिजल्ट का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. इसके लिए आरआरबी ALP परीक्षा 2024 के पहले चरण यानी कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (CBT 1) का रिजल्ट जारी करेगा. जिन उम्मीदवारों ने CEN 01/2024 के तहत यह परीक्षा दी थी, वे अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.
इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://indianrailways.gov.in के जरिए भी आरआरबी ALP 2024 का रिजल्ट चेक कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से भी रिजल्ट देख सकते हैं. CBT 1 परीक्षा 25, 26, 27, 28 और 29 नवंबर 2024 को आयोजित की गई थी. इसके बाद RRB ने 5 दिसंबर को प्रोविजनल आंसर की जारी की थी और आपत्तियां दर्ज कराने की अंतिम तिथि 10 दिसंबर 2024 थी.
RRB ALP Result 2024 ऐसे करें चेक
सबसे पहले RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
होम पेज पर “RRB ALP CBT 1 (CEN 01/2024) रिजल्ट” लिंक पर क्लिक करें.
अपनी लॉगिन क्रेडेंशियल्स दर्ज करें और सबमिट करें.
स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिखाई देगा.
रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंटआउट रखें.
RRB ALP भर्ती प्रक्रिया के पांच चरण
CBT 1
CBT 2
कंप्यूटर-बेस्ड एलिजिबिलिटी टेस्ट (CBAT)
डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन (DV)
मेडिकल टेस्ट (ME)
नेगेटिव मार्किंग और अन्य जानकारी
CBT 1 और CBT 2 में नेगेटिव मार्किंग लागू है. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए कुल अंक का ⅓ भाग काटा जाएगा. CBAT में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी.
18000 से अधिक पदों पर होगी बहाली
RRB ALP 2024 परीक्षा 18,799 असिस्टेंट लोको पायलट पदों के लिए आयोजित की जा रही है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे रिजल्ट और अन्य अपडेट की जानकारी के लिए नियमित रूप से रेलवे भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहें.
ये भी पढ़ें…
कल से यहां खुलेंगे स्कूल, टाइमिंग को लेकर सख्त पाबंदी, पढ़ें यहां पूरी डिटेल
MPPSC में दो बहनों का कमाल, एक साथ पास की यह परीक्षा, अब बनीं असिस्टेंट डायरेक्टर, कमर्शियल टैक्स इंस्पेक्टर
January 19, 2025, 18:17 IST