RSMSSB Recruitment: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) जल्द ही जूनियर इंजीनियर (जेईएन) भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन जारी करने की तैयारी में है. सूत्रों के अनुसार भर्ती का विज्ञापन आज देर रात या कल तक प्रकाशित हो सकता है. इस भर्ती में 830 से अधिक पदों पर नियुक्ति होने की संभावना है.
इन विभागों में होगी भर्तियां
इस बार जेईएन के रिक्त पदों को भरने के लिए विभिन्न विभागों में भर्ती की जाएगी, जिनमें शामिल हैं:
सार्वजनिक निर्माण विभाग (PWD)
जल संसाधन विभाग (WRD)
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (PHED)
स्वायत्त शासन विभाग
कृषि विपणन बोर्ड
पंचायती राज विभाग
भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू होने की उम्मीद
चयन बोर्ड ने इस भर्ती प्रक्रिया को लेकर अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र बनाए रखें, ताकि नोटिफिकेशन जारी होते ही आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा सके.
जरूरी सूचना
भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी जैसे योग्यता, आवेदन शुल्क और परीक्षा पैटर्न नोटिफिकेशन में ही दी जाएगी. इच्छुक अभ्यर्थियों को यह सुझाव दिया जाता है कि वे अपनी शैक्षणिक योग्यता और डॉक्यूमेंट्स तैयार रखें. आधिकारिक घोषणा और नोटिफिकेशन जारी होते ही पूरी जानकारी अपडेट की जाएगी.
ये भी पढ़ें…
दिल्ली के इन पड़ोसी सिटी में स्कूल बंद, फिर भी ऐसे चलेंगी क्लासेज, पढ़ें पूरी डिटेल
ESIC में नौकरी पाने का बेहतरीन अवसर, नहीं देनी होगी लिखित परीक्षा, 200000 मंथली होगी सैलरी
Tags: Government jobs, Govt Jobs, Jobs, RSMSSB Recruitment
FIRST PUBLISHED : November 24, 2024, 13:56 IST