Homeउत्तर प्रदेशSambhal Crime News: संभल की शाही जामा मस्जिद का फेक वीडियो वायरल,...

Sambhal Crime News: संभल की शाही जामा मस्जिद का फेक वीडियो वायरल, केस दर्ज

-



सुनील कुमार
संभल.
उत्‍तर प्रदेश के संभल की ऐतिहासिक शाही जामा मस्जिद को लेकर एक फर्जी वीडियो ने चिंता बढ़ा दी है. इस वीडियो को लेकर पुलिस एक्‍शन में आ गई है और उसने लोगों को बताया है कि यह फेक वीडियो है, इसमें कोई सच्‍चाई नहीं है. यह दो समुदायों के बीच तनाव बढ़ाने और भड़काने के लिए बनाया गया है; इसे इग्‍नोर कर दें. समझदारी से काम लें और इस वीडियो को शेयर ना करें. एसपी संभल केके विश्‍नोई ने कहा है कि इस फर्जी वीडियो के सोशल मीडिया पर आने के बाद साइबर पुलिस थाने में एक मामला दर्ज किया गया है.

संभल के पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने कहा कि पुलिस पूरे मामले की जांच में है. सबसे पहले साइबर थाने के सब इंस्‍पेक्‍टर अनिल कुमार को सोशल मीडिया पर यह भड़काऊ पोस्‍ट देखने को मिली. यह फर्जी वीडियो है और इसे पोस्‍ट करने वाले को जल्‍द अरेस्‍ट किया जाएगा. बताया कि साइबर थाने के उप निरीक्षक अनिल कुमार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट दिखी, जिसमें संभल की जामा मस्जिद का वीडियो बना कर मस्जिद के अंदर तोड़ फोड़ होती दिखाई गई. उन्होंने बताया कि फर्जी वीडियो से दो समुदायों के बीच तनाव बढ़ सकता था, लिहाजा इस मामले में साइबर थाने में भारतीय न्याय संहिता की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें: मजदूर एक दिन में बना करोड़पति, इतनी हुई खुशी कि रो पड़ा, फिर कही दिल छू लेने वाली बात

ये भी पढ़ें: 19 साल की लड़की के पीछे पड़ा काला बौना नाग, 11 बार डस चुका, चौंका देगी वजह

पुलिस के खिलाफ लोगों को भड़काने वाला अरेस्‍ट
संभल पुलिस ने एक ऐसे शख्‍स को अरेस्‍ट किया है जो सोशल मीडिया पर पुलिस के खिलाफ भड़काऊ पोस्‍ट कर रहा था. इसी शख्‍स पर क्‍यूआर कोड के जरिए धन वसूलने का आरोप भी है. पुलिस का कहना है कि नसीम जैदी नाम के इस शख्‍स से पूछताछ की तो उसने खुद को पत्रकार बताया था, लेकिन जांच में वह झूठा साबित हुआ. संभल के पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने कहा कि केस दर्ज कर शख्‍स को जेल भेजा जा रहा है. साथ ही इस शख्‍स के बैंक अकाउंट आदि खंगाले जा रहे हैं और यह पता लगाया जा रहा है कि इसने कितनी राशि वसूली है.

वीडियो अपलोड करने वाले को जल्‍द करेंगे अरेस्‍ट
उन्होंने कहा कि फर्जी वीडियो बनाने वाले व्यक्ति की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उल्लेखनीय है कि अदालत के आदेश पर 19 नवंबर को शाही जामा मस्जिद का सर्वेक्षण किया गया था, तब से संभल में तनाव की स्थिति है. 24 नवंबर को मस्जिद के दूसरे सर्वेक्षण के दौरान वहां हिंसा भड़क गई, जिसमें चार व्यक्तियों की मृत्यु हो गई और कई अन्य घायल हो गए. पुलिस अधीक्षक के मुताबिक, इस घटना में कुल 29 लोग घायल हुए थे.

Tags: Fake news, Sambhal, Sambhal News, UP news, UP police, UP Police Alert, Viral news, Viral video news



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts