Homeउत्तर प्रदेशSarkari Naukri 2025: नए साल में मिलेंगी हजारों नौकरियां, सबसे ज्‍यादा कहां...

Sarkari Naukri 2025: नए साल में मिलेंगी हजारों नौकरियां, सबसे ज्‍यादा कहां है वैकेंसी?

-



Sarkari Naukri 2025, Govt Jobs 2025: सरकारी नौकरी का इंतजार करने वालों के लिए नया साल खुशखबरी लेकर आया है. इस साल हजारों  नौकरियां निकलने वाली हैं. कई पुरानी भर्तियों के लिए लिखित परीक्षाएं होने वाली हैं. ऐसे में यह साल उन युवाओं के लिए नए अवसर लेकर आया है, जो सरकारी नौकरी करना चाहते हैं, तो आइए आपको बताते हैं कि नए साल में कहां कहां भर्तियां आने वाली हैं?.

Home Guards Bharti 2025: 44 हजार होमगार्ड्स की भर्तियां
उत्‍तर प्रदेश के होमगार्ड विभाग में 44 हजार पदों पर भर्तियां होनी हैं. होमगार्ड विभाग इसके लिए अपना अलग भर्ती बोर्ड बनाने जा रहा है, जिसका मुख्‍यालय लखनऊ में होगा. बताया जा रहा है होमगार्ड भर्ती के लिए नई नियमावली भी बनाई जाएगी. उम्‍मीद जताई जा रही है कि फरवरी में पेश होने वाले बजट से पहले उत्‍तर प्रदेश होमगार्ड भर्ती बोर्ड बन सकता है और इसके बाद भर्ती प्रक्रिया शुरू हो सकती है.

UP Lekhpal Vacancy: 2025 में लेखपालों की भर्ती
उत्‍तर प्रदेश में लेखपालों की भर्तियां भी होने वाली हैं. राजस्‍व विभाग की ओर से उत्‍तर प्रदेश अधीनस्‍थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) को लेखपाल के 7994 पदों पर लेखपाल भर्ती के प्रस्‍ताव भेजे गए हैं. उम्‍मीद है कि आयोग जल्‍द ही इन भर्तियों के लिए विज्ञापन जारी करेगा. उत्‍तर प्रदेश अधीनस्‍थन सेवा चयन आयोग 2025 में क्‍लर्क के 661, जूनियर असिस्‍टेंट के 2702 और हेल्‍थ वर्कर्स के 5272 पदों पर भर्तियां करेगा.

UPSSSC Vacancy 2025: और कहां-कहां कितनी वैकेंसी
अधीस्‍थन सेवा चयन आयोग (UPSSSC)2025 में लेखा परीक्षक व सहायक लेखाकार के 530, डेंटिस्‍ट टेक्‍निशियन के 288, जूनियर असिस्‍टेंट के 2702, होम्‍योपैथिक फार्मासिस्‍ट के 397, आयुष विभाग में 361, आई डिपार्टमेंट में 157 पदों पर भर्तियां होनी हैं.इन सभी पदों के लिए भर्ती परीक्षाएं जनवरी से लेकर फरवरी तक में होनी हैं. अलग अलग पदों के लिए अलग अलग तारीखों पर लिखित परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी.

NEET, UP Police, UPPSC से लेकर BPSC तक…किन परीक्षाओं को लेकर रहा हंगामा?

UPPSC Jobs:लोक सेवा आयोग में भर्तियां
उत्‍तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से वर्ष 2025 में कई पदों पर भर्तियां होनी हैं. इसके लिए आयोग ने बकायदा भर्ती कैलेंडर जारी किया है. इसमें सहायक कुलसचिव के 38, वैज्ञानिक अधिकारी भर्ती के 41, आरओ और एआरओ 2023, प्राविधिक शिक्षा अध्‍यापन सेवा भर्ती 2021, एलटी ग्रेड शिक्षकों के 7500, असिस्‍टेंट प्रोफेसर भर्ती के 3500, खंड शिक्षा अधिकारी के 60, पीसीएस भर्ती 2025 आदि शामिल हैं.

UPSC Exam: 2024 में कितने बने IAS, IPS? किस राज्‍य से निकले सबसे अधिक अधिकारी?

Tags: Government jobs, Govt Jobs, Jobs, Jobs news, Sarkari Naukri



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts