Homeउत्तर प्रदेशSDM हेमंत कुमार चौधरी ने बताया करंट अफेयर्स की तैयारी का फॉर्मूला,...

SDM हेमंत कुमार चौधरी ने बताया करंट अफेयर्स की तैयारी का फॉर्मूला, UPSC वाले ऐसे करें प्रिपरेशन

-


Last Updated:

UPSC Current Affairs ki taiyari kaise kare: एसडीएम हेमंत कुमार चौधरी बताते हैं कि वह यूपीएससी की तैयारी करते समय अपने करंट अफेयर्स की तैयारी के लिए…

X

SDM Hemant Kumar Chaudhary giving information about current affairs

मऊ: यदि आप यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं या आगे इस परीक्षा की तैयारी करने का प्लान है तो यह खबर आपके लिए काफी उपयोगी साबित हो सकती है. जब आप यूपीएससी की तैयारी करेंगे तो करंट अफेयर्स की तैयारी आपको भी करनी पड़ेगी और यदि अभी तैयारी कर रहे हैं तो यह जानकारी आपकी तैयारी में मददगार साबित हो सकती है. यूपीएससी की तैयारी कर एसडीएम पद कार्य कर रहे हेमंत कुमार चौधरी ने यूपीएससी की तैयारी के समय अपने करंट अफेयर्स की तैयारी के बारे में जानकारी शेयर की है.

लोकल 18 से बात करते हुए एसडीएम हेमंत कुमार चौधरी बताते हैं कि वह यूपीएससी की तैयारी करते समय अपने करंट अफेयर में इंडिया टुडे लेते थे. बाकी इंडिया टुडे के अलावा वह दो-तीन पेपर मंगा कर उसको पढ़ते थे. पेपर में वह हिंदुस्तान, जागरण और हिंदुस्तान टाइम्स को पढ़ते थे. हेमंत बताते हैं कि पेपर पढ़कर यह सीखने को मिलता था कि कैसे सवाल पूछे जाते हैं. ऐसे में जब वह पेपर पढ़ते थे और उन्हें यह डाउट होता था कि यह क्वेश्चन पूछा जा सकता है तो वह पेपर का कटिंग लेकर रख लेते थे. ऐसे में पेपर से ऐसे प्रश्न फंसे भी जिसकी कटिंग उन्होंने पहले से रखी थी.

यदि आप यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं तो ऐसे में आपको अपना करंट अफेयर बेहतर बनाना होगा. आपको तैयारी के दौरान भी और तैयारी के बाद आगे भी करंट अफेयर बेहतर रखना होगा. ऐसे में ज्ञान होना बहुत जरूरी है और दुनिया में क्या घटित हो रहा है वह भी अपने इर्द-गिर्द ही रखना बहुत जरूरी होता है तभी आप दुनिया से कदम से कदम मिलाकर चल सकेंगे. ऐसे में यदि आपको अपना करंट अफेयर बेहतर रखना है तो हिंदुस्तान, जागरण, हिंदुस्तान टाइम्स जैसे पेपर का चयन करें.

homecareer

SDM हेमंत कुमार चौधरी ने बताया UPSC के करंट अफेयर्स की तैयारी का फॉर्मूला



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts