HomeदेशShahdol News: पिता की मौत पर भी नहीं पसीजा, मां लगाती रही...

Shahdol News: पिता की मौत पर भी नहीं पसीजा, मां लगाती रही गुहार, बेटे ने कही ऐसी बात, फट जाएगा कलेजा

-


शहडोल. एक पुत्र ने अपने मृत पिता को इसलिए मुखाग्नि देने से मना कर दिया क्योंकि माता-पिता ने उसके द्वारा की गई धन की मांग पूरी नहीं की थी. काफी देर तक माँ फोन पर पुत्र से विनती करती रही कि घर आ जाए, आखिरी बार पिता का मुंह देख ले और उन्हें मुखाग्नि देकर चला जाए. लेकिन पिता की मृत्यु की खबर सुनकर और माँ की गुहार के बाद भी पुत्र का हृदय नहीं पसीजा. इसके बाद हिम्मत और साहस दिखाते हुए पत्नी ने ही अपने पति को मुखाग्नि देकर अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूर्ण की.

यह घटना जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र में मंगलवार को सामने आई है. अंतिम संस्कार के दस दिन बाद पुत्र की शिकायत माँ द्वारा बेटियों के साथ थाना जाकर की गई. पुलिस ने बताया कि पिता रामस्वरूप बर्मन की मौत रविवार को हुई थी. ब्यौहारी थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 11 कछियान टोला निवासी पार्वती बर्मन के एक पुत्र और दो पुत्रियाँ हैं. उनके पुत्र मनोज बर्मन का विवाह हो चुका है. वह आए दिन माता-पिता से पैसे की मांग कर झगड़ा करता रहता था. रुपयों की मांग पूरी न होने पर वह माता-पिता से अलग होकर ब्यौहारी में ही अपने परिवार के साथ किराए के मकान में रहने लगा.

डेढ़ लाख रुपए की कर रहा था मांग
पिता की मृत्यु से एक दिन पहले भी वह माता-पिता के घर आया था और डेढ़ लाख रुपए की मांग कर रहा था. बेटे के कहना था कि जो पुराना मकान है उसे बेचकर पैसे मुझे दे दो. माँ ने पैसे नहीं होने की बात कहकर उसे मना कर दिया. जिस कारण नाराज होकर वह रात में ही वहाँ से चला गया. अगली सुबह मनोज के पिता का बीमारी के कारण निधन हो गया.

बार-बार बुलाने के बाद नहीं आया बेटा
माता ने बेटे को सूचित किया कि उसके पिता का निधन हो गया है और उसे तुरंत घर आना चाहिए. हालाँकि, बेटा धन के प्रति इतना लालची हो गया था कि उसे अपने पिता की मृत्यु का कोई दुख नहीं हुआ. उसने अपनी माँ से स्पष्ट रूप से कहा कि वह तभी घर आएगा जब उसे पैसे भेजे जाएँगे.

बेटे ने कहा नहीं करूंगा अंतिम संस्कार
माँ ने रोते हुए उससे विनती की कि उसके पास अभी पैसे नहीं हैं और वह ऐसे समय में पैसे की माँग कर रहा है जब उसके पिता का पार्थिव शरीर घर में है. लेकिन इन सबके बावजूद, बेटे का हृदय नहीं पसीजा और उसने अपनी माँ से यह तक कह दिया कि वह घर बेचकर उसे पैसे दे, अन्यथा वह अपने पिता को मुखाग्नि देने नहीं आएगा. उसने कुछ समय बाद अपना मोबाइल बंद कर दिया.

पत्नी ने पति को मुखाग्नि दी
मृतक की पत्नी पार्वती ने स्वयं ही पति को मुखाग्नि देने का निर्णय लिया. जिसके बाद वह पति के चिता के आगे आगे शमशान घाट गयी व जहां अंतिम संस्कार से पूर्व सारी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद पति को मुखाग्नि देकर घर लौटी. जिस समय वह घर से पति के अंतिम संस्कार के लिए निकली ,उस अभागिन माँ को देख हर किसी का कलेजा पसीज गया. हर कोई यही सोच रहा था कि एक जवान बेटा होने के बाद भी माँ को यह सब कुछ करना पड़ रहा है.

थाने में शिकायत दर्ज
थाना प्रभारी अरुण पांडेय ने बताया कि फरियादी पार्वती ने अपने पति के अंतिम संस्कार के दस दिन बाद मंगलवार को अपनी पुत्री सुषमा और सुमन के साथ ब्योहारी थाना में शिकायत दर्ज कराई. परिजन दशगात्र तक बेटे का इंतजार करते रहे जब नहीं आया उसके बाद परिजन थाना पहुंचे. उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके बेटे मनोज ने पैसे के लिए अपने पिता को मुखाग्नि देने से मना कर दिया. पार्वती और उनकी बेटियों ने मनोज के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.

Tags: Mp news, MP News big news, Mp news live today, MP News Today, Shahdol News



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts