राजेंद्र शर्मा
शिमला. हिमाचल प्रदेश के शिमला के जिला पुलिस अधीक्षक (एसपी) दफ्तर में रीडर के पद पर तैनात रहे एक कांस्टेबल को रिश्वत के आरोप में विजिलेंस ने गिरफ्तार किया है. रीडर ने एट्रोसिटी से जुड़े एक मामले को रफा-दफ़ा करने के लिए शिकायतकर्ता से रिश्वत की मांग की थी. शिकायतकर्ता ने इसकी विजिलेंस को इसकी सूचना दी. शिकायत की प्राथमिक जांच के बाद विजिलेंस द्वारा आरोपित को पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया.
विजिलेंस ब्यूरो के एक विशेष दस्ते ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान संदीप कुमार के तौर पर हुई है और वह एसपी दफ्तर में डीएसपी का रीडर तैनात था. विजिलेंस की कार्रवाई के बाद आरोपित को एसपी दफ्तर से हटाकर पुलिस लाइन कैंथू तैनात कर दिया गया था.
फिलहाल, शिमला विजिलेंस पुलिस थाना टीम ने केस दर्ज किया है. थाने से मिली जानकारी के अनुसार, 15/2024 जेर धारा 341, 506, 427 आई पी सी व 3(1)(r), 3(1)(s), 3(1)(za)(A) अनुसूचित जाति व जनजाति अधिनियम को रफा-दफा करने के लिए रिश्वत मांगी गई थी.
पुलिस की किरकिरी
मामला सामने आने के बाद पुलिस की किरकिरी हो रही है. लगातार रिश्वत लेने के मामलों के बाद पुलिस की साख पर भी कलंक लगता रहा है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या सरकारी नौकरी के दौरान मिल रही सैलरी कम होती है.
Tags: Arrested for taking bribe, Bribe news, Himachal Pradesh News Today, Shimla News Today, Shimla police
FIRST PUBLISHED : August 22, 2024, 12:56 IST