राजेंद्र शर्मा
शिमला. हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में बारिश (Shimla Heavy Rains) से भारी तबाही हुई है. यहां पर शिमला से 100 किमी दूर रामपुर के झाकड़ी में बादल फटा है. बादल फटने के बाद रामपुर के झाकड़ी में समेज खड्ड में बाढ़ आ गई. गुरुवार सुबह यह घटना पेश आई है. शिमला जिला आपदा प्रबंधन की तरफ से यह सूचना मिली है. अब रेस्क्यू अभियान के लिए एनडीआरफ और आईटीबीपी की टीमें मौके पर पहुंच गई है.
फिलहाल, डीसी शिमला (DC Shimla) अनुपम कश्यप और एसपी शिमला संजीव गांधी मौके के लिए रवाना हुए हैं. यहां पर दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि 36 लोग लापता बताए जा रहे हैं. 7 लोग शिमला जिला से सटे निरमंड के बागीपुल में लापता हुए हैं. जबकि 36 लोग रामपुर में लापता हैं. शिमला के एसपी ने दो लोगों की मौत की पुष्टि की है. दो लोगों की बॉडी के पार्ट्स मिले हैं. एनडीआरएफ की टीमें भी मौके पर भेजी गई हैं.
शिमला के रामपुर में बाढ़ में 32 लोग लापता.
डीसी अनुपम कश्यप ने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही ही एनडीएसआरएफ की टीम, पुलिस, रेस्क्यू दल घटना स्थल के रवाना हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि हमें प्राप्त सूचना के मुताबिक, बादल फटने से प्रभावित क्षेत्र से लोगों के लापता होने की जानकारी है. एसडीएम रामपुर निशांत तोमर घटना स्थल पर पहुंच रहे हैं. सड़क कई जगह बंद होने के कारण बचाव दल को दो किलोमीटर पैदल चलकर उपकरणों के साथ घटना स्थल की ओर जाना पड़ा है.
डीसी अनुपम कश्यप ने कहा राहत कार्य तुरंत आरंभ कर दिया है. उन्होंने कहा आईटीबीपी, स्पेशल होम गार्ड की टुकड़ी भी रेस्क्यू दल में शामिल किया गया है. उन्होंने कहा कि रेस्क्यू कार्यों में सारी टीमें एक जुट होकर कार्य कर रही है. एंबुलेंस सहित सभी आधारभूत सुविधाएं रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल की गई है. उन्होंने कहा कि अतिरिक्त उपायुक्त की अध्यक्षता में कमेटी का गठन कर दिया गया है, जिसमें पुलिस, होम गार्ड, अग्निशमन दल, सुन्नी डैम प्रबंधन सहित अन्य विभागों को शामिल किया गया. अभी तक 32 लोगों के लापता होने की सूची तैयार हो गई है.
Tags: Kullu Manali News, Shimla News Today
FIRST PUBLISHED : August 1, 2024, 07:34 IST