HomeदेशShimla Masjid Dispute: मस्जिद कमेटी ने बुलडोजर चलाने के लिए वक्फ बोर्ड...

Shimla Masjid Dispute: मस्जिद कमेटी ने बुलडोजर चलाने के लिए वक्फ बोर्ड को लिखा खत, क्राउड फंडिग से जुटा रहे पैसे

-


राजेंद्र शर्मा

शिमला.  हिमाचल प्रदेश के शिमला की संजौली की मस्जिद में अवैध निर्माण को तोड़ने के लिए नगर निगम कोर्ट ने आदेश जारी किए हैं और अब अवैध निर्माण को तोड़ने के लिए मस्जिद कमेटी ने वक्फ बोर्ड को पत्र लिखकर अनुमति मांगी है.  संजौली मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद लतीफ ने वक्फ बोर्ड को पत्र लिखकर अवैध मस्जिद के हिस्से को तोड़ने की अनुमति मांगी है. हालांकि, वक्फ बोर्ड पहले ही एमसी कमिश्नर के पास अवैध निर्माण को तोड़ने को लेकर सहमति दे चुका है.

मोहम्मद लतीफ ने कहा कि मस्ज़िद की जमीन का मालिक वक्फ बोर्ड है, इसलिए बोर्ड से अनुमति मांगना जरूरी है. साथ ही वक्फ बोर्ड भी इसमें पार्टी है. बोर्ड जब भी अनुमति देगा तो लोगों से पैसे एकत्रित कर अवैध निर्माण को तोड़ने का कार्य शुरू किया जाएगा. गौरतलब है कि पांच अक्टूबर को एमसी कोर्ट ने दो माह के भीतर मस्जिद की ऊपरी अवैध तीन मंजिलें गिराने के आदेश जारी किए थे. अवैध मंजिले गिराने का खर्च भी मस्जिद कमेटी को करना है.

एक पक्ष कोर्ट जाने की तैयारी

मुस्लिम सुमदाय का एक पक्ष जहां अवैध निर्माण गिराने के पक्ष में है तो वहीं दूसरा पक्ष हाईकोर्ट जाने की तैयारी कर रहा है. दोनों पक्षों में भी इस मुद्दे पर बयानबाजी हुई है. हालांकि, मस्जिद कमेटी का कहना है कि दूसरे पक्ष का मस्जिद से कुछ लेना देना नहीं है. फिलहाल, मस्जिद को लेकर लगातार आए दिन कुछ ना कुछ खबर आती रहती है. मुस्लिम पक्ष भी विवाद को विराम देना चाहता है और इसी वजह से खुद ही अवैध निर्माण को गिराने की बात कह रहा है.

Tags: Himachal Government, Himachal pradesh, Shimla News Today, Shimla police



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts