HomeदेशShimla Murder Case: हिमाचल प्रदेश में ये क्या हो रहा है? अब...

Shimla Murder Case: हिमाचल प्रदेश में ये क्या हो रहा है? अब एक और मर्डर, कर्ण ने अर्जुन को मारा डाला, सेब के बागीचे में मिली लाश

-


Last Updated:

Shimla Murder Case: हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के कुमारसैन में युवक की हत्या का मामला सामने आया है. युवक की लाश बागीचे में मिली है और पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है.

हिमाचल प्रदेश के शिमला में नेपाली की हत्या.

हाइलाइट्स

  • शिमला में नेपाली युवक की हत्या.
  • आरोपी कर्ण गिरफ्तार, मृतक अर्जुन.
  • सेब के बागीचे में मिला शव.

शिमला. हिमाचल प्रदेश में साल की शुरुआत में ही मर्डर की घटनाएं होने लगी हैं. अब ताजा मामला शिमला जिले का है. यहां पर कर्ण नाम के युवक ने अपने दोस्त अर्जुन की हत्या की कर दी. नेपाली मूल के ये दोनों युवक हैं और अब आरोपी कर्ण को शिमला पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. मामला शिमला के कुमारसैन का है और बुधवार को सामने आया था.

दरअसल, शिमला के कुमारसैन में मर्डर की एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. नेपाली मूल के व्यक्ति ने अपने ही साथी की हत्या कर दी. कुमारसैन के घुमाना गांव में यह वारदात पेश आई है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा-103 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है. हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि आरोपी ने नशे की हालत में इस वारदात को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि मृतक और आरोपी दोनों ही एक बागवान के सेब बगीचे में मजदूरी करते थे और एक ही कमरे में रहते थे. मृतक युवक की पहचान 30 वर्षीय अर्जुन के रूप में हुई है, जबकि आरोपी का नाम कर्ण (37) है.

सबे के बागीचे में काम के लिए रखा था

पुलिस को दी गई शिकायत में देव राज चौहान (49), निवासी गांव घुमाना, ने बताया कि एक महीने पहले उनके चाचा के लड़के बसंत लाल के माध्यम से उनकी मुलाकात दो नेपाली युवकों, करण और अर्जुन, से हुई थी. बातचीत के बाद दोनों युवकों को उन्होंने बगीचे में काम करने के लिए रख लिया. इस दौरान 14 जनवरी की शाम वह अपने काम से मालंदी गांव गए थे तो लौटते समय अर्जुन ने उनसे बाजार में खर्च के लिए 500 रुपये मांगे जो उन्होंने दे दिए. शाम 6:45 बजे उन्होंने करण से फोन पर बात की तो करण ने बताया कि दोनों कैंप में मौजूद हैं. अगले दिन सुबह करीब 7:30 बजे गांव के ललित ने देव राज को फोन कर बताया कि कैंप के पास खेत में एक नेपाली सो रहा है. जब वह वहां पहुंचे तो देखा कि अर्जुन का खून से सना शव कैंप के कमरे में पड़ा था और उसका चेहरा और सिर खून से लथपथ था. घटनास्थल पर करण नेपाली मौजूद नहीं था.

करण नशे की हालत में और टी-शर्ट पर खून के धब्बे थे

देवराज चौहान ने बताया कि आवाज लगाने पर करण खेत में लेटा हुआ मिला. उसने पास में कंबल और एक काला बैग रखा हुआ था. शिकायतकर्ता देव राज के अनुसार, करण नशे की हालत में था और उसकी पहनी हुई टी-शर्ट पर खून के धब्बे थे. उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर करण को हिरासत में ले लिया. देव राज ने आरोप लगाया है कि कर्ण को की किसी कठोर वस्तु से मारा गया है. डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल की जांच कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. आरोपित कर्ण नेपाली को गिरफ्तार कर लिया गया है. गौरतल है कि हिमाचल में नए साल के पहले सप्ताह में सोलन, हमीरपुर और चंबा में मर्डर के केस रिपोर्ट हुए थे.

homehimachal-pradesh

एक और मर्डर, कर्ण ने अर्जुन को मारा डाला, सेब के बागीचे में मिली लाश



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts