शिमला. हिमाचल प्रदेश में पर्यटन कारोबार एक बार फिर पटरी पर लौटना शुरू हो गया है. मानसून की रवानगी के साथ पर्यटकों ने एक बार फिर प्रदेश का रुख करना शुरू कर दिया है. वीकेंड पर यह संख्या अधिक रहती है. हालांकि, वीकेंड में भी अब पर्यटक शिमला सहित हिमाचल के विभिन्न क्षेत्रों में पहुंच रहे हैं. वहीं, 3 अक्टूबर से शुरू हुए शारदीय नवरात्रि के बाद भी पर्यटन कारोबार को बढ़ावा मिला है. नवरात्रि के दौरान पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र से अधिकतर पर्यटक हिमाचल पहुंचते हैं. साथ ही अब होटलों में ऑक्यूपेंसी भी बढ़ रही है.
होटलों में 80-90 प्रतिशत की ऑक्यूपेंसी की उम्मीद
ट्रैवल एजेंट नरेन सहाय ने लोकल 18 को बताया कि अब त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है. 11, 12 और 13 अक्टूबर को लॉन्ग वीकेंड आना है. इससे उम्मीद है कि पर्यटक अच्छी संख्या में हिमाचल का रुख करेंगे. उम्मीद है कि ऑक्यूपेंसी 80 से 90 प्रतिशत तक पहुंच सकती है. मौजूदा समय में बंगाली पर्यटक पहुंच रहे हैं और कुछ ही समय के बाद दिवाली के आसपास गुजराती पर्यटक भी शिमला का रुख करेंगे. मानसून सीजन पर्यटन कारोबारियों के लिए पूरी तरह से ऑफ सीजन रहा है, ऑक्यूपेंसी 10 से 20 प्रतिशत भी नहीं थी. ऐसे में कारोबारी उम्मीद लगाए बैठे है कि ऑक्यूपेंसी करीब 80 से 90 प्रतिशत तक पहुंचे.
वीकेंड के लिए एडवांस बुकिंग
वहीं, होटल कारोबारी प्रिंस कुकरेजा ने लोकल 18 को बताया कि नवरात्रि शुरू हो चुकी है और ऐसे में पर्यटकों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. वीकेंड पर इंक्वायरी आ रही है और बुकिंग भी आ रही है. बीते वीकेंड के मुकाबले इस वीकेंड पर पर्यटक अधिक संख्या में शिमला और हिमाचल प्रदेश के अन्य स्थानों में पहुंच रहे हैं. मौजूदा समय में पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र से पर्यटक आते हैं. वहीं, वीकेंड पर पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और चंडीगढ़ से अधिकतर पर्यटक हिमाचल पहुंचते हैं. उम्मीद है कि आने वाले समय में 15 से 20 प्रतिशत तक ऑक्यूपेंसी बढ़ सकती है.
FIRST PUBLISHED : October 6, 2024, 18:45 IST