05
डीसी ने बताया कि बाधित सड़कों को खोलने का कार्य शुरू कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि शिमला ग्रामीण में 8, ठियोग में 1, कोटखाइ में 48, जुब्बल में 7, रोहड़ू 27, रामपुर में 7, चैपाल 1, कुपवी 2 और कुमारसैन 6 और डोडरा क्वार की पांच सड़के बर्फबारी के कारण बाधित हुई है.