शिमला. हिमाचल प्रदेश से मानसून रवाना हो चुका है. इस वर्ष मानसून 2 अक्टूबर की शाम यानी सामान्य तिथि से 8 दिनों के बाद प्रदेश से रवाना हुआ. इस वर्ष पूरे मानसून सीजन के दौरान प्रदेश में 18 प्रतिशत कम बारिश रिकॉर्ड की गई, जो सामान्य की श्रेणी में आती है. बता दें कि 19 प्रतिशत तक कम बारिश सामान्य बारिश की श्रेणी में आती है. वहीं, जिला शिमला में पूरे सीजन के दौरान सबसे अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई और लाहौल स्पीति में सबसे कम बारिश रिकॉर्ड की गई. पूरे सीजन के दौरान 6 जिलों में बारिश सामान्य के आस पास रही, तो वहीं 6 जिलों में सामान्य से कम बारिश रिकॉर्ड की गई.
लाहौल स्पीति में सबसे कम माइनस 69 प्रतिशत बारिश
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के वैज्ञानिक संदीप कुमार शर्मा ने बताया कि प्रदेश से मानसून रवाना हो चुका है. इस वर्ष मानसून के दौरान 18 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई है, जो सामान्य बारिश की श्रेणी में आती है. जिला शिमला, सिरमौर, कुल्लू, मंडी, बिलासपुर और कांगड़ा में सामान्य के आस पास बारिश दर्ज की गई है. वहीं, जिला चंबा, ऊना, हमीरपुर, सोलन, किन्नौर और लाहौल स्पीति में सामान्य से कम बारिश दर्ज की गई है. पूरे सीजन के दौरान जिला शिमला में सबसे अधिक सामान्य से 15 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गई है. वहीं, लाहौल स्पीति में सबसे कम सामान्य से माइनस 69 प्रतिशत बारिश दर्ज की गई है.
किस माह में हुई कितनी बारिश
जून माह में माइनस 54 प्रतिशत बारिश दर्ज की गई थी और जुलाई माह में माइनस 29 परसेंट बारिश दर्ज की गई, इन दोनों महीनों में सामान्य से कम बारिश रिकॉर्ड की गई. वहीं, अगस्त में माइनस 5 प्रतिशत बारिश दर्ज की गई और सितंबर माह में 4 प्रतिशत बारिश दर्ज की गई, दोनों ही महीनों में सामान्य के आस पास बारिश दर्ज की गई थी.
इन इलाकों में हल्की बारिश की संभावना
आगामी 4 से 5 दिनों में 5 और 8 अक्टूबर को जिला चंबा और लाहौल स्पीति के कुछ स्थानों में हल्की बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा आगामी 4 से 5 दिनों के लिए मध्यवर्ती क्षेत्रों में मौसम साफ रहेगा. मौजूदा समय में मैदानी क्षेत्रों में तापमान 2 से 3 डिग्री अधिक चल रहे है और आगामी दिनों में भी इनमें बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है.
Tags: Himachal pradesh news, Latest hindi news, Local18, Rough weather, Shimla News
FIRST PUBLISHED : October 4, 2024, 07:33 IST