HomeदेशSidhi News : हाई टेंशन बिजली टॉवर गिरने से 5 की दर्दनाक...

Sidhi News : हाई टेंशन बिजली टॉवर गिरने से 5 की दर्दनाक मौत, पांच की हालत गंभीर

-



सीधी. मध्य प्रदेश के सीधी जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब हाई टेंशन बिजली टॉवर गिरने से पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. सभी मृतक पश्चिम बंगाल के बताए जा रहे हैं. पांच लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है जिन्हें उपचार के लिए रीवा संजय गांधी समेत सीधी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल मामले में रामपुर नैकिन पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक, बिजली टॉवर में शिफ्टिंग का काम चल रहा था, उसी दौरान टॉवर अचानक से झुक गया. इससे दूसरे टॉवर का बैलेंस बिगड़ गया और पूरा टॉवर जमीन पर धराशाई हो गया. इसकी चपेट में आए लोगों की मौत हो गई है. हालांकि मौके पर तैनात कर्मियों की सेफ्टी का ख्याल नहीं रखा गया था. यही वजह है कि वह इस दर्दनाक हादसे में लोगों की मौत हो गई.

ललितपुर सिंगरौली रेल लाइन की पटरी टॉवर के नीचे से निकल रही थी, ऐसे में टॉवरों की ऊंचाई अधिक करना था. कंपनी ने दूसरी अन्य कंपनी को टॉवर शिफ्टिंग का काम सौंपा था लेकिन टॉवर शिफ्टिंग के दो अलग-अलग टावर गिरे और पांच लोगों की मौत हो गई है. पांच की हालत गंभीर बनी हुई है. रामपुर पुलिस ने सभी मृतकों का पीएम पंचनामा करवाया. अब परिवारजनों का इंतजार कर रही है. कल सुबह तक सभी मृतकों का शव उनके गृह ग्राम भेजा जाएगा. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो जैसी ही पहला टॉवर झुका, उसके ठीक बाद ही दूसरा टॉवर जमीन पर गिर गया.

एसीपी अरविंद श्रीवास्तव ने बताया है कि टॉवर शिफ्टिंग का काम चल रहा था. इसी दौरान पहले एक टॉवर गिरा. बैलेंस बिगड़ने से दूसरा टॉवर गिर गया. इसके चपेट में आए कुल पांच लोगों की ही मौत हुई है, वहीं पांच की हालत गंभीर बनी हुई है जो मौत और जिंदगी की जंग रीवा संजय गांधी सहित सीधी जिला अस्पताल में लड़ रहे हैं.

FIRST PUBLISHED : December 26, 2024, 20:24 IST



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts