Last Updated:
Singh Rashifal: रांची के आचार्य ने बताया कि सिंह राशि वालों के लिए आज का दिन बेहद शानदार है. अटका हुआ, रुका हुआ या उधार दिया धन आज आपको मिल सकता है. इसके अलावा, तमाम क्षेत्रों में आज भाग्य साथ देता नजर आएगा. जानें हाल..
रांची. 12 जनवरी 2025 को होने वाला ग्रहों का गोचर सिंह राशि वालों के जीवन पर क्या प्रभाव डालेगा, रांची के आचार्य ने विस्तार से बताया. ज्योतिषाचार्य संतोष कुमार चौबे (रांची यूनिवर्सिटी से ज्योतिष शास्त्र में गोल्ड मेडलिस्ट) ने लोकल 18 को बताया कि सिंह राशि के जातकों के लिए आज का दिन बेहद शुभ है. कहीं से खोया धन या अचानक से धन की प्राप्ति हो सकती है. आज आप बड़ा आनंदित महसूस करेंगे.
करियर
करियर के मामले में आज का दिन काफी सकारात्मक रहने वाला है. सबसे खास बात ये कि आज आपको इंक्रीमेंट या फिर कहीं से अच्छा खासा पैसा मिलने वाला है. आपकी सैलरी बढ़ सकती है. इससे आपका मन बड़ा प्रसन्न रहेगा और बड़े आनंद में आप रहेंगे.
लव लाइफ
लव के मामले में आज आप काफी लकी रहने वाले हैं. अगर आप सिंगल हैं और लाइफ पार्टनर या गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड की तलाश है तो आज आपकी तलाश खत्म हो सकती है. आज आपकी बहुत ही दिलचस्प व्यक्ति से मुलाकात हो सकते है. नए संबंध बनने की प्रबल संभावना है और यह संबंध आगे जाकर और मजबूत होंगे.
स्वास्थ्य
आज सिंह वालों का स्वास्थ्य भी उत्तम रहने वाला है. बस आपको ध्यान रखना है कि आप ठंडी चीजों से परहेज करें. अन्यथा बीमार पड़ सकते हैं. स्वास्थ्य उत्तम रहने के साथ आनंदित रहेगा और आज दिमाग से भी आप शांति महसूस करेंगे.
आर्थिक स्थिति
आज आपको कहीं से खोया हुआ धन वापस मिल सकता है या फिर कोई ऐसा धन मिल सकता है, जिसकी आपको उम्मीद नहीं थी. आपने किसी को कभी बहुत पहले उधार दिया है तो अचानक से आज उसकी प्राप्ति हो सकती है. इससे आज आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहने वाला.
शिक्षा
शिक्षा के मामले में मन एकाग्र रहेगा. विद्यार्थी खासतौर पर आज मन लगाकर पढ़ेंगे और लंबे समय तक पढ़ेंगे. खासतौर पर जो कॉम्पिटेटिव एक्जाम की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए आज का दिन सकारात्मक है. अगर एग्जाम देने जाते हैं तो सकारात्मक रिजल्ट देखने को मिलेगा.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.