Last Updated:
Singh Rashifal Today: सिंह राशि वालों के लिए आज का दिन ठीक ठाक है. कुछ क्षेत्रों में बढ़िया परिणाम मिलेंगे तो कुछ में संभलकर चलने की जरूरत है. खासकर आर्थिक स्थिति में नुकसान हो सकता है. रांची के आचार्य से जानें सब…
रांची. पौष पूर्णिमा का दिन सिंह राशि के जातकों के लिए कैसा रहेगा? रांची के ज्योतिषाचार्य संतोष कुमार चौबे (रांची यूनिवर्सिटी से ज्योतिष शास्त्र में गोल्ड मेडलिस्ट) ने लोकल 18 को बताया कि आज का दिन सिंह राशि वालों के लिए मिलाजुला रहने वाला है. खासकर करियर के लिहाज से अच्छा रहेगा और प्यार में भी सफलता मिलेगी. लेकिन …
करियर
करियर के बारे में खासकर वैसे लोग जिनका भाग-दौड़ वाला काम होता है या फिर कहीं बाहर जाना होता है, उनके लिए आज का दिन बड़ा शुभ रहने वाला है. कुछ यात्रा होगी लेकिन, यह बहुत ही आनंदमयी होगी, शुभ होगी. इससे आपको अच्छा फल मिलेगा.
लव लाइफ
आज लव लाइफ शानदार रहने वाली है. अगर आपका पार्टनर से कोई विवाद हो गया था तो आज वह सुलझ जाएगा. आप दोनों ही पुराने गिले शिकवे दूर कर पास आएंगे और एक नई शुरुआत भी कर सकते हैं. साथ ही, सिंगल जातकों को कोई नई प्रेमिका या प्रेमी का साथ मिल सकता है. आज का दिन बहुत ही अच्छा रहेगा.
स्वास्थ्य
स्वास्थ्य के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है. हालांकि, जिनको हड्डी की तकलीफ है, वह थोड़ा सतर्क रहें. वह अपनी जांच करवाते रहें. कोशिश करें ठंड में ऐसे लोग बचकर रहें. थोड़ी भी लापरवाही बीमारी का कारण बन सकती है अन्यथा स्वास्थ्य सही रहेगा.
आर्थिक स्थिति
आर्थिक स्थिति अभी थोड़ा मन बेचैन करने वाली रहेगी. अचानक से धन खर्च का योग बन सकता है. ऐसे में आपने जो पुरानी सेविंग की है, वह भी निकल सकती है. इससे आपके अंदर थोड़ा चिंता और उदासी देखी जा सकती है. हालांकि, आने वाले समय में आप धन संचय करने में कामयाब रहेंगे.
शिक्षा
शिक्षा के क्षेत्र में खासतौर पर वैसे जातक जो क्रिएटिव काम करते हैं व कला में कुछ करना चाहते हैं, उनके लिए आज का समय काफी अच्छा रहने वाला है. वह कुछ नया करेंगे कुछ अलग करेंगे. इससे उनकी पढ़ाई में चार चांद लगेंगे. आज अच्छे से पढ़ेंगे और मन लगेगा.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.