खरगोन. मौसम कोई भी हो, लेकिन सांपों का घर के आसपास होना हमेशा से ही डर और चिंता का विषय रहा है. विशेषज्ञों के अनुसार, कुछ पौधे ऐसे होते हैं जो सांपों को कुछ ज्यादा ही पसंद आते हैं और इन्हें अपने घर के आसपास रखने से सांपों के आने का खतरा बना रहता है. अगर आपके घर के आसपास भी ये पौधे हैं तो तुरंत इन्हें हटाना ही बेहतर होगा. कौन से हैं वे पौधे? आइए खरगोन के मंडलेश्वर निवासी एक्सपर्ट महादेव पटेल से जानते हैं.
1. लेंटाना का पौधा: लेंटाना का पौधा अपने चमकीले फूलों के कारण आकर्षक दिखता है, लेकिन यह सांपों को बहुत भाता है. इसके घने पत्ते और छोटे-छोटे फल सांपों को छिपने और खाने की जगह प्रदान करते हैं. विशेषज्ञों की सलाह है कि इस पौधे को घर के आसपास से हटाना ही सुरक्षित होता है.
2. तुलसी का पौधा: तुलसी का पौधा धार्मिक और औषधीय गुणों के लिए जाना जाता है, लेकिन, इसकी गंध और पत्तियों की संरचना सांपों को आकर्षित करती है. इसे घर के अंदर ही उगाना सुरक्षित होता है और बाहर लगाने से बचना चाहिए.
3. चंपा का पौधा: चंपा का पौधा अपने सुगंधित फूलों के कारण जाना जाता है, लेकिन इसकी शाखाएं और पत्तियां सांपों को छिपने के लिए उत्तम जगह प्रदान करती हैं. इसे घर के मुख्य द्वार या बगीचे के पास न लगाएं.
4. नींबू का पौधा: नींबू का पौधा भी सांपों को आकर्षित करता है. इसके फल और पत्तियों पर सांप आसानी से छिप सकते हैं. अगर आपके बगीचे में नींबू का पौधा है तो उसे नियमित रूप से छांटते रहें.
5. अपराजिता का पौधा: अपराजिता का पौधा अपने नीले फूलों के लिए प्रसिद्ध है, लेकिन यह भी सांपों को बहुत भाता है. इसकी बेल और घने पत्ते सांपों के लिए छिपने की उत्तम जगह होते हैं. इसे घर के पास लगाने से बचें.
क्या है विशेषज्ञ की राय
एक्सपर्ट महादेव पटेल का कहना है कि इन पौधों के घर के आसपास होने से सांपों का खतरा बढ़ सकता है. अगर आपके घर के पास ये पौधे हैं, तो उन्हें तुरंत हटाने की कोशिश करें और अपने बगीचे को साफ-सुथरा रखें या फिर समय-समय पर छांटते रहें.
FIRST PUBLISHED : December 3, 2024, 23:03 IST