कोडरमा. देश के विभिन्न हिस्सों से छठ मनाने अपने घर आए लोग पूजा संपन्न होने के बाद वापसी की राह पकड़ेंगे. इस दौरान ट्रेनों में भी अत्यधिक भीड़ रहेगी. आगामी भीड़ के मद्देनजर यात्रियों की सुविधा एवं उनके सुगम आवागमन हेतु रेलवे द्वारा कोडरमा जंक्शन के रास्ते एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन के परिचालन का विस्तार करने का निर्णय लिया गया है.
18 से 27 नवंबर के बीच स्पेशल ट्रेन का विस्तार
धनबाद रेल मंडल के वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक एवं वरीय जनसंपर्क अधिकारी अमरेश कुमार ने बताया कि आसनसोल से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 01146 आसनसोल- छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्पेशल बुधवार 20 नवंबर और 27 नवंबर को चलेगी. जबकि ट्रेन संख्या 01145 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस- आसनसोल स्पेशल सोमवार 18 नवंबर और 25 नवंबर को चलेगी. इन विशेष ट्रेनों का समय और ठहराव वर्तमान में चल रही गाड़ी संख्या 01146/ 01145 आसनसोल- छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-आसनसोल स्पेशल के मौजूदा समय और ठहराव के समान होगा.
इन स्टेशनों पर होगा ठहराव
ट्रेन संख्या 01146 आसनसोल छत्रपति शिवाजी महाराज स्पेशल ट्रेन 20 और 27 नवंबर की रात 21 बजे आसनसोल से खुलने के बाद 21.18 बजे कुल्टी, 22.35 बजे धनबाद, 23.15 बजे नेताजी सुभाष चंद्र बोस जंक्शन गोमो, 00.17 बजे कोडरमा, 2.15 बजे गया, 3.12 बजे डेहरी ऑन सोन, 3.45 बजे सासाराम, 5.10 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, 9.45 बजे प्रयागराज,13.05 बजे संता, 16 बजे जबलपुर, 19.45 बजे इटारसी, 00.25 बजे भुसावल, 4.17बजे नासिक, 07.02 बजे कल्याण, 7.42 बजे दादर और 22 नवंबर की सुबह 8.15 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी.
FIRST PUBLISHED : November 7, 2024, 19:05 IST