HomeदेशSuccess Story: क्यों चर्चा में हैं यह महिला अधिकारी? SDM से बनी...

Success Story: क्यों चर्चा में हैं यह महिला अधिकारी? SDM से बनी IAS, UPSC परीक्षा में थी 52वीं रैंक

-



IAS Story, Success Story: एक महिला अधिकारी ने एसडीएम (SDM) की नौकरी में रहते हुए यूपीएससी परीक्षा पास की. रोजाना कई घंटे पढ़ाई करके उन्होंने अपना आईएएस बनने का सपना पूरा किया. अब जब उन्हें बिहार कैडर का आईएएस बनाया गया, तो उन्होंने अपना कैडर बदलवाकर उत्तर प्रदेश कर लिया. आइए जानते हैं कौन हैं ये आईएएस?

इस महिला आईएएस अधिकारी का नाम है प्रतीक्षा सिंह. प्रतीक्षा 2023 बैच की आईएएस अधिकारी हैं. वर्तमान में वह प्रोबेशनरी ऑफिसर के रूप में बिहार के बक्सर में तैनात हैं. वह यहां एसडीएम के पद पर हैं. उनकी नियुक्ति हाल ही में 15 अप्रैल 2024 को हुई है, लेकिन इसी बीच प्रतीक्षा ने अपना तबादला बिहार कैडर से उत्तर प्रदेश कैडर में करा लिया है, जिसके बाद वह काफी चर्चा में हैं. आईएएस प्रतीक्षा सिंह ने यूपी कैडर में स्थानांतरण की मांग की थी, जो मंजूर हो गई. अब वह यूपी कैडर की आईएएस अधिकारी बन गई हैं. बताया जा रहा है कि उनके पति भी यूपी कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं, इसीलिए उन्होंने अपना ट्रांसफर यूपी कैडर में कराया.

यूपी की रहने वाली हैं प्रतीक्षा
प्रतीक्षा सिंह मूल रूप से प्रयागराज से हैं, लेकिन उनका पूरा परिवार गाजियाबाद के साहिबाबाद में रहता है. उनके पिता प्रेम बहादुर सिंह टीचर हैं और मां नीलम सिंह गृहिणी हैं. प्रतीक्षा के भाई सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. जब मई 2023 में यूपीएससी सीएसई (UPSC CSE Result 2022) के नतीजे घोषित हुए, तब प्रतीक्षा सिंह शामली जिले में एसडीएम के पद पर तैनात थीं.

2020 में बन गईं डिप्टी कलेक्टर
उस समय एक इंटरव्यू में प्रतीक्षा सिंह ने बताया था कि शुरू से ही उनका सपना आईएएस अधिकारी बनने का था. उन्होंने वर्ष 2019 में एमए किया, उसके बाद यूपीएससी की तैयारी में जुट गईं. 2020 में वह प्री और मेंस परीक्षा तो पास कर गईं, लेकिन इंटरव्यू नहीं क्लियर हो पाया. अगले साल 2021 में प्रतीक्षा सिंह यूपीएससी प्रीलिम्स भी नहीं पास कर पाईं, लेकिन उन्होंने 2020 में यूपीपीएससी की पीसीएस परीक्षा सातवीं रैंक के साथ पास की, जिसके बाद वह यूपी सरकार में डिप्टी कलेक्टर बन गईं.

DM Story: कौन बना 4 महीने का डीएम? CA के बाद पास की UPSC, कहां-कहां रहे कलेक्‍टर

तीसरे प्रयास में पास की यूपीएससी
दो बार असफलता के बाद यूपीपीएससी की पीसीएस परीक्षा में उनके चयन ने प्रतीक्षा सिंह का हौसला बढ़ा दिया. इसके बाद भी उन्होंने यूपीएससी की तैयारी नहीं छोड़ी और वर्ष 2022 की यूपीएससी परीक्षा पास कर आईएएस बन गईं. एसडीएम की नौकरी करते हुए उन्होंने यूपीएससी सिविल सर्विसेज परीक्षा में 52वीं रैंक हासिल की.

पिता SDM, बेटा पढ़ लिखकर बना IPS अफसर, अब हो गया ऐसा, नहीं थम रहे आंसू!

Tags: IAS exam, IAS Officer, IAS Toppers, UPSC, Upsc exam, UPSC Exams, Upsc result, Upsc topper



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts