HomeदेशSuccess Story: पिता को खो दिया, फिर भी नहीं डिगा हौंसला, चाचा...

Success Story: पिता को खो दिया, फिर भी नहीं डिगा हौंसला, चाचा ने दिखाई राह, अब किसान की बेटी बन गई जज

-


करनाल. पिता की मौत हो गई, फिर भी वर्षा का हौंसला नहीं डिगा नहीं. अब बेटी जज बन गई है. कहानी वर्षा की है. जो कि हरियाणा की रहने वाली हैं और राजस्थान में न्यायिक सेवा में चुनी गई हैं. बेटी  की कामयाबी पर गांव में जश्न का माहौल है और बाजे-गाजे के साथ उसका स्वागत किया गया.

दरअसल, करनाल के गांव कलसोरा की रहने वाली वर्षा ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. साधारण किसान परिवार की बेटी वर्षा ने राजस्थान न्यायिक सेवा की परीक्षा में 65वां स्थान हासिल किया है. अब पूरा गांव वर्षा को बधाई देने आ रहा है. परिवार और ग्रामीणों ने ढोल की थाप पर डांस कर जश्न बनाया.

वर्षा ने कुरुक्षेत्र के लाडवा के पास बबेन के कॉलेज से एलएलबी की पढ़ाई की थी. उसके बाद से वह न्यायिक परीक्षा की तैयारी कर रही थी. इस दौरान शनिवार को न्यायिक सेवा परीक्षा का रिजल्ट आया तो वर्षा खुशी से झूम उठी. वर्षा ने बताया कि 12वीं की पढ़ाई के बाद केवी डीएवी कॉलेज करनाल से बीएएसी की पढ़ाई की. बाद में एलएलबी की पढ़ाई की और पिछले साल से वह तैयारी कर रही थीं. उन्होंने भारत कॉलेज से एलएलबी के बाद एग्जाम की तैयारी शुरू की थी. उन्होंने बताया कि वह घर से ही ऑनलाइन कोचिंग के जरिये तैयारी कर रही थी.

परिवार और ग्रामीणों ने ढोल की थाप पर डांस कर जश्न बनाया.

वर्षा की बहन प्राची ने बताया कि उनकी बहन रात रात भर पढ़ती रहती थी. वह कई बार जब नींद से जागती थी तो देखती थी वर्षा पढ़ाई कर रही है. प्राची बताती हैं कि उनकी बहन थोड़ा नर्वस भी थी, लेकिन उसने बहुत मेहनत की और अब वह जज बन गई है. प्राची ने कहा कि जब सब आराम करने के लिए कहते तो भी वह आराम नहीं करती थी. प्राची ने अपने स्कूल के रणबीर सर का धन्यावाद किया और कहा कि उन्हें कामयाबी का श्रेय जाता है.

चाचा ने आगे बढ़ाया

अहम बात है कि वर्षा के चाचा ने भाई की मौत के बाद उसके सपनों को आगे बढ़ाया. वर्षा के पिता के दोस्त वीरेंद्र कलसोरा ने बताया कि उसके पिता मेरे जिगरी दोस्त थे और बेटी ने पिता का सपना पूरा किया है. फिलहाल, गांव के लोग वर्षा को बधाई देने के लिए पहुंच रहे हैं.

Tags: Haryana news live, Haryana News Today, Judges Vacancy, Karnal news, Success Story



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts