नई दिल्ली (Summer Vacation 2024). किसी भी नए महीने की शुरुआत होते ही बच्चे हॉलिडे कैलेंडर पर नजरें टिका लेते हैं. हर साल कुछ छुट्टियां फिक्स होती हैं. समर वेकेशन भी उनमें शामिल है. मई-जून में होने वाली समर वेकेशन का इंतजार हर किसी को रहता है. यह साल की सबसे लंबी छुट्टी होती है. ज्यादातर परिवार गर्मी की छुट्टियों में ही घूमने का प्लान बनाते हैं. दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 11 मई, 2024 से समर वेकेशन शुरू हो गई थी.
दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स फिलहाल समर वेकेशन डेट 2024 घोषित होने का इंतजार कर रहे हैं (Delhi Summer Vacation 2024). वहीं, पंजाब व राजस्थान में समर वेकेशन डेट की घोषणा कर दी गई है. उत्तर प्रदेश के स्कूली बच्चे भी गर्मी की छुट्टियों पर अपडेट का इंतजार कर रहे हैं (UP School Holidays 2024). जानिए दिल्ली, यूपी, राजस्थान, पंजाब आदि राज्यों में स्टूडेंट्स को गर्मी से राहत कब तक मिलेगी.
Delhi Summer Vacation 2024: दिल्ली में समर वेकेशन कब होगी?
देश की राजधानी दिल्ली में बीते कई दिनों से तापमान 40 डिग्री के पार दर्ज किया जा रहा है (Delhi Schools Closed). गर्मी के सितम में स्कूली बच्चों को राहत देने के लिए दिल्ली के सभी सरकारी स्कूलों को 11 मई से बंद कर दिया गया था. दिल्ली सरकार ने यह आदेश सरकारी स्कूलों के लिए दिया था. वहीं, दिल्ली के सभी प्राइवेट स्कूल अपने हिसाब से समर वेकेशन घोषित करेंगे. माना जा रहा है कि दिल्ली के ज्यादातर स्कूलों में 17, 18 या 20 मई तक छुट्टियां घोषित कर दी जाएंगी.
UP Summer Vacation 2024: उत्तर प्रदेश में समर वेकेशन कब होगी?
दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश में भी लोग बढ़ते तापमान से परेशान हैं. यहां भी बच्चे व अभिभावक गर्मी की छुट्टियां शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं. यूपी के स्कूलों में 18 मई से 25 जून के बीच समर वेकेशन रहेगी (School Holidays in UP). स्कूल नोटिस में लेटेस्ट अपडेट चेक करते रहें. वहीं, ग्रेटर नोएडा के कई स्कूलों में 24 मई को क्लासेस खत्म करके 25 मई से गर्मी की छुट्टियों का ऐलान कर दिया जाएगा. सभी प्राइवेट स्कूलों में अलग-अलग डेट्स पर समर वेकेशन शुरू हो सकती है.
Rajasthan Summer Vacation 2024: राजस्थान में समर वेकेशन कब होगी?
राजस्थान में स्थित सभी सरकारी व निजी स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं. राजस्थान शिक्षा विभाग ने 17 मई से 30 जून, 2024 तक सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है. राज्य में गर्मी और बढ़ते तापमान को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. आपको बता दें कि मौसम विभाग ने ज्यादातर राज्यों के लिए हीटवेव अलर्ट जारी किया है (Heatwave Alert). ऐसे में सभी के लिए अपनी सेहत का ख्याल रखना बहुत जरूरी है.
महाराष्ट्र समर वेकेशन (Maharashtra Summer Vacation)- 18 अप्रैल से 15 जून तक
ओडिशा समर वेकेशन (Odisha Summer Vacation)- 25 अप्रैल से 16 जून तक
पश्चिम बंगाल समर वेकेशन (West Bengal Summer Vacation)- 22 अप्रैल से 3 जून तक
पंजाब समर वेकेशन (Punjab Summer Vacation)- 01 जून से 30 जून तक
ये भी पढ़ें:
फायदे का सौदा! मम्मी-पापा वोट डालेंगे तो बच्चों को मिलेंगे 10 नंबर एक्सट्रा
सीबीएसई स्टूडेंट्स के लिए गुड न्यूज! नंबरों से नाखुश हैं तो फिर चेक करवा लें कॉपी, जानें कैसे
Tags: Delhi School, School closed, School closed in uttar pradesh, Summer vacation, Weather news
FIRST PUBLISHED : May 17, 2024, 15:03 IST