HomeदेशTemple Timings: ठाकुर जी के भक्तों के लिए खुशखबरी, दर्शन से कीजिए...

Temple Timings: ठाकुर जी के भक्तों के लिए खुशखबरी, दर्शन से कीजिए नए साल की शुरुआत, मंदिर में झांकी का समय बदला

-



 जयपुर. जयपुर के आराध्य देव गोविंद देव जी के दर्शन समय में बदलाव होने वाला है. इसके अलावा मंदिर की मुख्य झांकियों के समय में भी बदलाव किया गया है. गोविन्द देवजी की मंगला झांकी का समय पांच से सवा पांच बजे तक है, लेकिन 31 दिसंबर और एक जनवरी को मंगला झांकी सवा चार से साढ़े पांच बजे तक खुली रहेगी.

2 दिन अधिक होंगे गोविंद देव जी के दर्शन
मंदिर पुजारी के अनुसार 31 दिसंबर और 1 जनवरी के दिन दर्शनार्थियों की संख्या कई गुणा बढ़ जाती हैं, इसलिए समय बढ़ाया गया है. अभी मंगला झांकी मात्र पंद्रह मिनिट तक खुली रहती है, लेकिन 31 दिसंबर और एक जनवरी को यही झांकी एक घंटे पंद्रह मिनट खुली रहेगी. आमतौर पर अधिकांश लोग साल के पहले दिन की शुरुआत ठाकुरजी के दर्शन से करना चाहते है.

सभी झांकी का समय बढ़ाया 
इस दिन इस झांकी में सर्वाधिक संख्या में लोग दर्शन करने पहुंचते हैं. धूप झांकी में दर्शनार्थियों को पंद्रह मिनिट अतिरिक्त मिलेंगे. राजभोग झांकी में आधा घंटे अतिरिक्त समय तक झांकी खुली रहेगी. शाम को संध्या झांकी में भी ठाकुर जी आधा घंटे अतिरिक्त दर्शन देंगे. जबकि रात्रिकालीन शयन झांकी 15 मिनिट ज्यादा देर खुली रहेगी.

यह रहेगा झांकियों का समय
आपको बता दें कि केवल 31 दिसंबर 2024 और एक जनवरी, 2025 के लिए गोविंद देव जी मंदिर की झांकी के समय में बदलाव किया गया है. मंदिर में मंगला झांकी सुबह 4.15 से सुबह 5.30 बजे तक होगी. इसके अलावा धूप झांकी सुबह 7.45 से सुबह 9.15 तक होगी. श्रृंगार झांकी 9.30 से 10.15 तक होगी, राजभोग झांकी 10.45 से 11.45 तक होगी. ग्वाल झांकी शाम 5.00 से 5.15 तक होगी. संध्या झांकी शाम 5.45 से 7.15 तक होगी और अंतिम शयन झांकी रात्रि 8.00 से 8.30 होगी.

Tags: Hindu Temples, Jaipur news, Local18, Lord krishna



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts