HomeदेशUdaipur Violence : चाकूबाजी में घायल छात्र की मौत, परिजनों ने शव...

Udaipur Violence : चाकूबाजी में घायल छात्र की मौत, परिजनों ने शव लेने से किया इनकार

-


उदयपुर. उदयपुर में चाकूबाजी में घायल छात्र की सोमवार को मौत हो गई. अस्पताल परिसर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. कोशिशों के बावजूद घायल छात्र को बचाया नहीं जा सका. दोपहर से घायल बच्चे के ब्लड प्रेशर में अचानक गिरावट आई. इधर, परिजनों ने छात्र का शव लेने से इनकार कर दिया है. अस्पताल के बाहर कलेक्टर अरविंद पोसवाल, एसपी योगेश गोयल मौजूद हैं. डॉक्टरों की टीम पिछले चार दिन से इलाज कर रही थी. 16 अगस्त को स्कूल में सुबह साढ़े 10 बजे सूरजपोल थाना क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल में चाकूबाजी की घटना हुई थी.

इससे पहले दोपहर करीब सवा दो बजे घायल छात्र को कलेक्टर से अनुमति मिलने के बाद सगी बहन सुहानी और चचेरी बहनों ने राखी बांधी थी. बहनें अस्पताल पहुंची और भाई को राखी बांधकर उसके दीर्घायु होने की प्रार्थना की.

पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया
पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है. पुलिस की मौजूदगी में ही शव का अंतिम संस्कार किए जाने की तैयारी की जा रही है. इसी बीच, मृतक छात्र के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस परिजनों को समझा रही है. मां ने आरोपी छात्र को सख्त सजा की मांग की है.

इधर, मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा कि कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी. मामले में सख्त कार्रवाई हुई है. घायल छात्र को बचाने की भरपूर कोशिश की गई.

चौक-चौराहों पर भी पुलिस फोर्स तैनात
छात्र देवराज की मौत के बाद उदयपुर शहर के कई बाजारों, चौक-चौराहों पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए तैयारी की गई है. आज रात 10 बजे तक शहर में नेटबंदी है.

उदयपुर रेंज के आईजी अजयपाल लांबा ने बताया कि घायल छात्र की आज इलाज के दौरान मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. गौरतलब है कि चाकूबाजी की घटना के कारण बीते शुक्रवार को हिंसा भड़क गई थी. घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया और उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया. चाकूबाजी की घटना के बाद बड़ी संख्या में हिंदू संगठनों के सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन किया था. एक मॉल में एक दुकान में तोड़फोड़ करने के अलावा मोटर गैराज में कुछ कारों को आग लगा दी थी. घटना को देखते हुए, अगले आदेश तक सभी सरकारी और निजी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है. मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं. शहर में लोगों के एकत्र होने पर प्रतिबंध लगाने के लिए धारा 161 भी लागू कर दी गई है.

Tags: Rajasthan news, Udaipur news



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts