HomeदेशUGC-NET की परीक्षा रद्द, गड़बड़ी की शिकायतों पर बड़ा एक्‍शन, CBI को...

UGC-NET की परीक्षा रद्द, गड़बड़ी की शिकायतों पर बड़ा एक्‍शन, CBI को सौंपी जांच

-


नई दिल्‍ली. NEET में घालमेल का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि एक और बड़ा मामला सामने आ गया. UGC-NET की परीक्षा में गड़बड़ी की शिकायत के बाद केंद्र सरकार ने बड़ा एक्‍शन लिया है. 18 जून 2024 को संपन्‍न हुई UGC-NET की लिखित परीक्षा को रद्द कर दिया गया है. साथ ही मामले की जांच CBI को सौंप दी गई है. बता दें कि NEET की तरह ही UGC-NET की परीक्षा भी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ही आयोजित करवाती है. NTA ने 18 जून 2024 को देश के विभिन्‍न शहरों में UGC-NET की परीक्षा आयोजित की थी. यह परीक्षा दो पालियों में करवाई गई थी. हालांकि, परीक्षा संपन्‍न होने के साथ ही इसमें गड़बड़ी और धांधली के आरोप लगने लगे थे. NEET को लेकर हुए विवाद से सीख लेते हुए सरकार ने तत्‍काल इसे रद्द करने का फैसला ले लिया. साथ ही मामले की जांच CBI को सौंप दी गई.

UGC-NET की परीक्षा में धांधली की रिपोर्ट मिलने के बाद केंद्र सरकार ने बिना वक्‍त गंवाए और छात्रों के हितों को ध्‍यान में रखते हुए इसे रद्द करने का ऐलान कर दिया. जानकारी के अनुसार, UGC-NET की परीक्षा अब फिर से आयोजित करवाई जाएगी. 19 जून 2024 को यूजीसी को परीक्षा के संबंध में होम मिनिस्ट्री के तहत भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (I4C) की राष्ट्रीय साइबर अपराध खतरा विश्लेषण इकाई से कुछ इनपुट प्राप्त हुए. इन इनपुट से संकेत मिले कि परीक्षा को सही तरीके से कंडक्‍ट करवाने में समझौता किया गया है. गड़बड़ी की आशंका होने के बाद केंद्र ने परीक्षा को रद्द करने का फैसला लिया.

शिक्षा मंत्रालय ने X पर पोस्‍ट कर यूजीसी-नेट परीक्षा रद्द होने की जानकारी दी.

नए सिरे से होगी UGC-NET
UGC-NET में लाखों की संख्‍या में अभ्‍यर्थी शामिल होते हैं, ऐसे में परीक्षा का कैंसल होना उनके लिए झटके की तरह है. हालांकि, केंद सरकार ने UGC-NET की परीक्षा दोबारा और नए सिरे से कराने की बात कही है. शिक्षा मंत्रालय ने निर्णय लिया है कि यूजीसी-नेट जून 2024 परीक्षा रद्द कर दी जाए. साथ ही मंत्रालय ने कहा कि नए सिरे से परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसके लिए जानकारी अलग से साझा की जाएगी. शिक्ष मंत्रालय ने स्‍पष्‍ट तरीके से कह दिया है कि इस मामले की पूरी गहनता से जांच की जाएगी. उधर, भाजपा नेता अमित मालवीय ने X पर पोस्‍ट कर कहा कि UGC-NET की परीक्षा में धांधली की भनक लगने के बाद एग्‍जाम को रद्द कर दिया गया है. उन्‍होंने कहा कि छात्रों के हितों से खिलवाड़ नहीं किया जाएगा.

प्रियंका गांधी वाड्रा ने बोला हमला
NEET के बाद अब यूजीसी-नेट में गड़बड़ी के बाद परीक्षा को रद्द करने के फैसले के बाद राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी आने लगी हैं. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने X पर पोस्‍ट कर केंद्र सरकार पर हमला बोला है. उन्‍होंने लिखा, ‘भाजपा सरकार का लीकतंत्र और लचरतंत्र युवाओं के लिए घातक है. NEET परीक्षा में हुए घपले की खबरों के बाद अब 18 जून को हुई NET की परीक्षा भी गड़बड़ियों की आशंका के चलते परीक्षा रद्द की गई. क्या अब जवाबदेही तय होगी? क्या शिक्षा मंत्री इस लचरतंत्र की जिम्मेदारी लेंगे?’



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts