Maharajganj: उत्तर प्रदेश का महाराजगंज जिला पड़ोसी देश नेपाल से लगा हुआ है और यहां की ज्यादातर आबादी ग्रामीण है. अलग-अलग सुविधाओं के लिए यहां के लोगों को दूर-दराज जगहों पर जाना पड़ता है. इनमें से मेडिकल सुविधा भी एक है. महाराजगंज जिले के लोगों को आंख से संबंधित बीमारियों के लिए और खासकर ऑपरेशन के लिए जिले से बाहर इलाज के लिए जाना पड़ता था. हालांकि अब जिला संयुक्त चिकित्सालय महाराजगंज में आंख से संबंधित बीमारियों के लिए नई सुविधाएं उपलब्ध करायी गई हैं.
हाल ही में जिला संयुक्त चिकित्सालय में मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए फेको इमल्शन मशीन का प्रयोग शुरू हुआ है. इससे पहले इस मशीन से ऑपरेशन के लिए जिले के लोगों को यहां से दूसरी जगह जाना पड़ता था पर अब ऐसा नहीं होगा. अब वे अपने जिले में ही ये सर्जरी करा सकेंगे.
फेको इमल्शन मशीन के प्रयोग से मिली सुविधा
नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अभिषेक सिंह ने लोकल 18 से बातचीत में बताया कि इस आधुनिक मशीन से मोतियाबिंद से पीड़ित मरीज के ऑपरेशन में काफी सहूलियत मिलती है. इस मशीन से मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए सिर्फ एक छोटा सा चीरा लगाना पड़ता है. इस मशीन से ऑपरेशन शुरू होने से एक बड़ी संख्या में लोगों को इसका लाभ मिलेगा और अपने जिले में फेको इमल्शन मशीन से मोतियाबिंद का ऑपरेशन हो सकेगा. महाराजगंज जिले में डेढ़ साल पहले तत्कालीन जिला अधिकारी की पहल पर जिला मुख्यालय में इसकी खरीद हुई थी जिससे अब ऑपरेशन शुरू हो चुका है. उन्होंने कहा कि इस आधुनिक मशीन से ऑपरेशन में 15 से 20 मिनट का समय लगता है.
डॉ अभिषेक सिंह को मिला आधुनिक मशीन का प्रशिक्षण
इस खास आधुनिक फेको इमल्शन मशीन से ऑपरेशन के लिए विभाग की ओर से डॉक्टर को प्रशिक्षण भी मिला है. इसके लिए जिला संयुक्त चिकित्सालय महाराजगंज के डॉ अभिषेक सिंह को नागपुर में 2 महीने का प्रशिक्षण दिया गया है. डॉ अभिषेक सिंह ने बताया कि इस आधुनिक मशीन की सहायता से अब मोतियाबिंद के ऑपरेशन में काफी सुविधा होगी जिसका सीधा लाभ यहां आने वाले मरीजों को मिलेगा. एक लंबे समय से चली आ रही इस कमी को अब जिला संयुक्त चिकित्सालय द्वारा पूरा किया जा चुका है.
FIRST PUBLISHED : October 9, 2024, 18:32 IST