IPS Story, UP DGP: उत्तर प्रदेश में इन दिनों पुलिस विभाग के नए मुखिया की तलाश की जा रही है. ऐसे में डीजीपी की नियुक्ति को लेकर नियमावली में कुछ बदलाव किया गया है. इसको लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. इसी क्रम में यूपी के एक रिटायर्ड डीजीपी का बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने अपनी नियुक्ति को ही सवालों के घेरे में बता दिया. इस रिटायर्ड डीजीपी का नाम है सुलखान सिंह (SULKHAN SINGH , DG RETIRED). सुलखान सिंह यूपी कैडर के 1980 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं.
कहां के रहने वाले हैं सुलखान सिंह
आईपीएस अधिकारी रहे सुलखान सिंह उत्तर प्रदेश के ही रहने वाले हैं. उत्तर प्रदेश पुलिस की वेबसाइट पर उनके पिता का नाम लखन सिंह बताया गया है. सुलखान सिंह मूल रूप से बांदा के रहने वाले हैं. उनका जन्म 8 सितंबर 1957 को हुआ था. प्रारंभिक पढ़ाई-लिखाई के बाद सुलखान सिंह ने सिविल इंजीनियरिंग से बी.ई. किया था. इसके अलावा उन्होंने इंस्ट्रूमेंटल इंजीनियरिंग में पीजी डिप्लोमा भी किया. यही नहीं, सुलखान सिंह ने एलएलबी की भी पढ़ाई की.
1980 में पास की UPSC परीक्षा
इंजीनियरिंग की डिग्री लेने के बाद सुलखान सिंह ने संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विसेज परीक्षा (UPSC) की तैयारी की और वर्ष 1980 में यूपीएससी परीक्षा पास कर ली. 28 दिसंबर 1980 को उनकी नियुक्ति आईपीएस के रूप में यूपी पुलिस में हुई. तकरीबन तीन साल यूपी पुलिस में सेवा देने के बाद 21 अक्टूबर 1983 को उन्हें कंफर्म किया गया. 16 जुलाई 1984 को उन्हें सीनियर स्केल के तहत प्रमोट किया गया. इसके बाद वह वर्ष 1997 में डीआईजी (DIG) और वर्ष 2001 में आईजी (IG) बने. 2010 में उनका प्रमोशन एडीजी (ADG) के पद पर हुआ. इसके बाद 3 मार्च 2014 को वह यूपी पुलिस के डीजीपी (DGP) बने. इस तरह सुलखान सिंह, उत्तर प्रदेश पुलिस में 37 साल की सेवा के बाद 31 दिसंबर 2017 को पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के पद से रिटायर हुए.
FIRST PUBLISHED : November 7, 2024, 12:39 IST