HomeदेशUP Board Exam 2025: यूपी बोर्ड परीक्षा से जुड़ी सबसे बड़ी खबर,...

UP Board Exam 2025: यूपी बोर्ड परीक्षा से जुड़ी सबसे बड़ी खबर, फरवरी में होंगे एग्जाम, upmsp.edu.in पर देखें डेटशीट

-


प्रयागराज (UP Board Exam 2025 Date). यूपी बोर्ड से जुड़ी सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 की तारीख घोषित कर दी है. यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 के बीच आयोजित होंगी. इस साल यूपी बोर्ड परीक्षा 12 कार्य दिवसों में आयोजित की जाएगी. यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स UPMSP की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर चेक कर सकते हैं.

यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा हिंदी और प्रारंभिक हिंदी से शुरू होगी, जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षा सैन्य विज्ञान विषय से शुरू होगी (UP Board 10, 12 Exam Date 2025). यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षाएं दिसंबर से जनवरी के बीच होंगी. साल 2024 में भी यूपी बोर्ड परीक्षा फरवरी में शुरू हो गई थी. 2025 में भी सीबीएसई (CBSE), बिहार, आईसीएसई, आईएससी और यूपी बोर्ड परीक्षा फरवरी से मार्च के बीच में होंगी.

UP Board 10, 12 Exam: 54 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स देंगे यूपी बोर्ड परीक्षा
यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा 2025 में कुल 54,38,597 परीक्षार्थी शामिल होंगे. इनमें से 27,40,151 परीक्षार्थी 10वीं की और 26,98,446 परीक्षार्थी 12वीं की परीक्षा देंगे. साल 2024 में यूपी बोर्ड परीक्षा 22 फरवरी से शुरू हो गई थी और 9 मार्च को खत्म हुई थी. यूपी बोर्ड पेपर लीक और नकल जैसी घटनाओं से बचने के लिए सख्त इंतजाम किए जा रहे हैं. यूपी बोर्ड ने नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए कमर कस ली है.

यह भी पढ़ें- CBSE परीक्षा जल्द, क्या डायबिटीज से पीड़ित स्टूडेंट्स को मिलेगी खास सुविधा?

UP Board Exam Centre: यूपी बोर्ड परीक्षा में रखेगी गजब सख्ती
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद मुख्यालय मंडल और राज्य स्तर पर कंट्रोल रूम बनाने की तैयारी में है. ऑनलाइन सीसीटीवी कैमरों की मदद से यूपी बोर्ड के हर परीक्षा केंद्र पर निगरानी की जाएगी. यूपी बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने विज्ञप्ति जारी कर इस बात की जानकारी दी है. यूपी बोर्ड के नए सचिव भगवती सिंह पहली बार बोर्ड परीक्षा आयोजित कराने जा रहे हैं. इस बार यूपी बोर्ड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई तकनीक का भी इस्तेमाल करेगा.

Tags: UP Board, UP Board Exam, UP news



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts