नई दिल्ली (UP Police Constable Result 2024). यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा 23 से 31 अगस्त 2024 के बीच हुई थी. यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा परिणाम 2024 कुछ ही दिनों में जारी होने वाला है. यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट 2024 से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर चेक कर सकते हैं. यूपी पुलिस सरकारी रिजल्ट दिवाली से पहले यानी अक्टूबर में ही जारी कर दिया जाएगा.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड को सरकारी रिजल्ट दिवाली से पहले घोषित करने का आदेश दिया है (UP Police Sarkari Result 2024). यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए लिखित परीक्षा दे चुके लाखों अभ्यर्थियों को दिवाली से पहले सरकारी रिजल्ट का तोहफा मिल सकता है. योगी सरकार अक्टूबर के आखिरी हफ्ते में ही यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का रिजल्ट घोषित करने की तैयारी में है.
UP Police Sarkari Result: 60,244 पद, 30 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी
यूपी पुलिस में सरकारी नौकरी के लिए 45 लाख से ज्यादा आवेदन आए थे. उनमें से 30 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा दी थी. अब ये सभी अभ्यर्थी यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा परिणाम 2024 जारी होने का इंतजार कर रहे हैं. यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के जरिए उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में 60,244 पदों पर योग्य उम्मीदवारों को सरकारी नौकरी दी जाएगी. लिखित परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को यूपी पुलिस फिजिकल टेस्ट भी देना होगा.
यह भी पढ़ें- कौन हैं इंदौर के नए पुलिस कमिश्नर? एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के तौर पर हैं मशहूर
UP Police Constable Age Limit: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती में किसे मिलेगी छूट?
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में कुछ खास वर्गों के योग्य उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी. इसकी डिटेल्स आप नीचे चेक कर सकते हैं-
सामान्य वर्ग के पुरुष और महिला उम्मीदवारों को आयु सीमा में कोई छूट नहीं दी जाती है.
ओबीसी, एससी, एसटी (पुरुष) – 18 से 31 वर्ष- 5 सालों की छूट मिलती है.
ओबीसी, एससी, एसटी (महिला) – 18 से 34 वर्ष- 5 सालों की छूट मिलती है.
How to check UP Police Constable Result: यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट कैसे चेक करें?
यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा परिणाम जारी होने से पहले फाइनल आंसर की (UP Police Constable Exam Answer Key 2024) रिलीज की जाएगी. यूपी पुलिस फाइनल आंसर की और सरकारी रिजल्ट नीचे लिखे स्टेप्स के जरिए चेक कर सकते हैं-
1- यूपी पुलिस रिजल्ट 2024 चेक करने के लिए UPPRPB की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर विजिट करें.
2- वेबसाइट के होमपेज पर सरकारी रिजल्ट 2024 से संबंधित पीडीएफ लिंक पर क्लिक करें.
3- यूपी पुलिस सरकारी रिजल्ट लिस्ट में अपना रोल नंबर व अन्य डिटेल्स चेक कर लें. जिन उम्मीदवारों का रोल नंबर इस लिस्ट में दर्ज होगा, सिर्फ वही भर्ती प्रक्रिया में आगे बढ़ सकेंगे.
यह भी पढ़ें- नीट परीक्षा में होने वाले हैं बड़े बदलाव, 2025 में आसान नहीं होगा एग्जाम
Tags: Constable recruitment, Sarkari Result, UP police, UP Police Exam
FIRST PUBLISHED : October 26, 2024, 11:07 IST