Homeउत्तर प्रदेशUP Schools Closed : यूपी में 8वीं तक के स्कूल इतने दिन...

UP Schools Closed : यूपी में 8वीं तक के स्कूल इतने दिन रहेंगे बंद, योगी सरकार का फैसला

-


Last Updated:

UP Schools Closed News : भीषण ठंड और कोहरे को देखते हुए योगी सरकार ने पूरे प्रदेश में आठवीं तक के स्कूल अगले दो दिनों तक बंद रखने के आदेश जारी किए हैं. 16 और 17 जनवरी को पूरे प्रदेश के 8वीं तक के स्कूल…और पढ़ें

यूपी में नर्सरी से 8वीं तक के स्कूल अगले दो दिन तक बंद रहेंगे.

लखनऊ. कड़ाके की ठंड और घने कोहरे को देखते हुए यूपी में नर्सरी से 8वीं तक के स्कूल अगले दो दिन तक बंद रहेंगे. 16 और 17 जनवरी को पूरे उत्तर प्रदेश के स्कूल बंद रहेंगे. शासन का यह आदेश यूपी बोर्ड और अन्य मान्यता प्राप्त सभी स्कूलों पर लागू होगा. सभी स्कूलों को इसका पालन करना होगा. आदेश में यह भी कहा गया कि किसी भी तरह की लापरवाही पर संबंधित स्कूल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने यह निर्णय लिया गया है. इससे पहले भीषण ठंड और कोहरे के चलते 1 जनवरी से 15 जनवरी तक के लिए स्कूलों की छुट्टियां घोषित की गई थीं.

बेसिक शिक्षा विभाग के निदेशक प्रताप सिंह के आदेश के मुताबिक, ‘मौसम विभाग के पूर्वानुमा और शीतलहर को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रण में चलने वाले सभी स्कूलों, मान्यता प्राप्त स्कूलों में कक्षा 8वीं तक 16 और 17 जनवरी को अवकाश रहेगा. हालांकि इस दौरान शिक्षक और शिक्षण से जुड़े कर्मचारी स्कूल आएंगे और अपने प्रशासकीय दायित्व का निर्वहन करेंगे.’

सर्क्युलर में यह भी कहा गया, ’26 दिसंबर को ही उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रण में चलने वाले सभी स्कूलों, मान्यता प्राप्त स्कूलों में 14 जनवरी तक का शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया था.’

मिर्जापुर में 18 जनवरी तक बंद रहेंगे 12वीं तक के स्कूल
इधर, मिर्जापुर में माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 6 से 12 तक 16 जनवरी से 18 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है. बढ़ती ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने अवकाश का आदेश दिया है.

सीतापुर में स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव
सीतापुर में 8वीं तक के स्कूल 16 और 17 जनवरी तक बंद रहेंगे. 18 जनवरी से स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया गया है. 18 जनवरी से स्कूल सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक खुलेंगे.

homeuttar-pradesh

यूपी में 8वीं तक के स्कूल इतने दिन रहेंगे बंद, योगी सरकार का फैसला



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts