UPPSC jobs, UPPSC Assistant Engineer Recruitment: अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो थोड़ा ठहरिये, हम आपको एक ऐसी नौकरी के बारे में बताने जा रहे हैं, जो उत्तर प्रदेश सरकार की है, लेकिन इस नौकरी को पाने के लिए आपके पास इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए. उत्तर प्रदेश पब्लिक कमीशन (UPPSC) ने असिस्टेंट इंजीनियरों की भर्तियां निकाली हैं. यूपीपीएससी की ओर से इसका नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इन पदों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 17 दिसंबर से शुरू हो गई है. अगर आपको भी इन पदों के लिए आवेदन करना हो, तो इसकी आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. कुल 604 पदों पर भर्तियां निकली हैं.
UPPSC Jobs Educational Qualification: एजुकेशन क्वालिफिकेशन और एज लिमिट
उत्तर प्रदेश पब्लिक कमीशन (UPPSC)की ओर से निकली इन भर्तियों के लिए उम्मीदवारों के पास सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा अभ्यर्थी को सिविल इंजीनियरिंग में इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स के सेक्शन ‘ए’ और ‘बी’ में पास होना चाहिए. आवेदन करने वाले की उम्र 21- 40 साल के बीच होनी चाहिए. आयु की गणना 1 जुलाई 2024 से की जाएगी आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयुसीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी. जनरल/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए तथा एससी एसटी को 40 रुपए देना होगा.
Atul Subhash Case: निकिता ने B.Tech के बाद किया था MBA, बन गई AI इंजीनियर, अतुल से कम थी कमाई?
UPPSC Vacancy Selection Process:सिलेक्शन प्रोसेस क्या होगी
उत्तर प्रदेश पब्लिक कमीशन (UPPSC)में सिविल इंजीनियर बनने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले रिटेन एग्जाम देना होगा. इसमें सफल होने वाले उम्मीदवारों का इंटरव्यू होगा. फाइनल रूप से सेलेक्ट होने वाले अभ्यर्थियों को 15600-39100 रुपए तक सैलरी मिलेगी. यहां देखें पूरा नोटिफिकेशन
RAS परीक्षा पास करके बना SDM, बेच दी IAS टीना डाबी के इलाके की जमीन
Tags: Govt Jobs, Jobs, Jobs news, Sarkari Naukri, Sarkari Result, UPPSC, UPSC, Upsc exam, UPSC Exams
FIRST PUBLISHED : December 19, 2024, 19:57 IST