UPPSC PCS 2024: उत्तर प्रदेश में एसडीएम और डीएसपी बनने की चाह रखने वाले लाखों अभ्यर्थियों ने यूपीपीएससी पीसीएस की परीक्षा दी. कुल 220 पदों के लिए दो लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, लेकिन इस परीक्षा के दौरान कई ऐसी घटनाएं हुईं, जिनसे कईयों के अधिकारी बनने के मंसूबों पर पानी फिर गया. एक घटना तो ऐसी हुई, जिसने सबका दिल दहला दिया. आइए, आपको बताते हैं परीक्षा से जुड़ी कुछ ऐसी घटनाएं.
UPPSC PCS Exam: बनना था IAS/PCS लेकिन…
अमरोहा में यूपीपीएससी पीसीएस परीक्षा के दौरान एक ऐसी घटना हुई, जिसने सबका दिल दहला दिया. यहां एक परीक्षार्थी जैसे ही परीक्षा देकर बाहर निकला, रजबपुर क्षेत्र के नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज के गेट पर अचानक बेहोश होकर गिर गया. इसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई. पुलिसकर्मियों ने उसे एम्बुलेंस से सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस छात्र की पहचान बुलंदशहर के लॉरेंस शर्मा के रूप में हुई. लॉरेंस औरंगाबाद थाना क्षेत्र के तोमड़ी गांव के प्रवीण शर्मा का इकलौता बेटा था. उसका सपना आईएएस बनना था और वह यूपीएससी (UPSC) की तैयारी भी कर रहा था. इसी बीच वह यूपीपीएससी पीसीएस (UPPSC PCS) की परीक्षा देने आया था.
UPPSC Prelims Exam: फाड़कर फेंक दी OMR शीट
यूपीपीएससी पीसीएस परीक्षा के दौरान कानपुर के एक सेंटर पर एक अभ्यर्थी ने खड़े होकर ओएमआर शीट फाड़ दी, जिससे सेंटर पर हड़कंप मच गया. यह घटना पीपीएन बालिका इंटर कॉलेज, प्रयागराज की है. यहां यूपीपीएससी पीसीएस की परीक्षा देने आया युवक अजय कुमार अचानक खड़ा हुआ और चिल्लाते हुए ओएमआर शीट फाड़ दी. इसकी सूचना मिलते ही युवक को हिरासत में ले लिया गया. पूछताछ में पता चला कि वह कई साल से सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहा था. कई बार प्रारंभिक परीक्षा पास करने के बाद भी उसका चयन नहीं हो रहा था, जिससे वह मानसिक रूप से बीमार हो गया था और उसका इलाज भी चल रहा था.
UPPSC PCS Exam 2024: गलतफहमी में छूट गई परीक्षा
कुछ परीक्षार्थी ऐसे भी थे, जिनकी परीक्षा एग्जाम सेंटर की सही जानकारी न होने के कारण छूट गई. हाथरस में बागला नाम से इंटर व डिग्री कॉलेज का नाम एक समान होने के कारण एक छात्रा की परीक्षा छूट गई. असल में यूपीपीएससी पीसीएस परीक्षा (UPPSC PCS Exam) के लिए दोनों कॉलेजों को केंद्र बनाया गया था. हाथरस में एक कॉलेज का नाम “सेठ फूलचंद बागला पीजी कॉलेज” है, वहीं दूसरे का नाम “पीबीएएस इंटर कॉलेज” लिखा है. यहां दोनों ही संस्थानों को “बागला कॉलेज” के नाम से जाना जाता है. अलीगढ़ की रहने वाली छात्रा अनुष्का यादव दिल्ली से परीक्षा देने पहुंची थीं, लेकिन उनके रोल नंबर का मिलान नहीं हो पाया. काफी देर की छानबीन के बाद पता चला कि उनका सेंटर इंटर कॉलेज में है. जब तक वह वहां पहुंचीं, समय समाप्त हो चुका था. वह रोती रहीं और सिफारिश करती रहीं, लेकिन उन्हें एंट्री नहीं मिली. इस तरह उनका SDM और DSP बनने का सपना टूट गया.
UPPSC PCS Exam 2024: गूगल मैप्स ने दिया धोखा
इसी तरह, फिरोजाबाद के इस्लामिया इंटर कॉलेज में दो परीक्षार्थी गूगल मैप के भरोसे परीक्षा देने पहुंचे. मैप ने उन्हें जिस गेट पर पहुंचाया, वह गेट बंद था. एंट्री दूसरे गेट से हो रही थी. जब तक वे गेट ढूंढने के लिए चक्कर काटते रहे, एंट्री का समय पूरा हो चुका था. पहुंचने पर उन्हें भी एंट्री नहीं मिली.
FIRST PUBLISHED : December 23, 2024, 13:03 IST