UPPSC PCS Exam: अगर आपने भी उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की PCS परीक्षा के लिए आवेदन किया हो, तो आपके लिए बड़ी खबर है. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC)ने प्री एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं, जिसे आप UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें कि उत्तर प्रदेश में यूपीपीएससी पीसीएस परीक्षा के लिए 5.7 लाख आवेदन आए हैं. इस परीक्षा के माध्यम से ही उत्तर प्रदेश में डिप्टी कलेक्टर, डीएसपी समेत कई पदों पर भर्तियां होती हैं. ये पेपर 200 अंकों के होंगे, जिन्हें हल करने के लिए दो-दो घंटे का समय दिया जाएगा.
कब होगी UPPSC PCS परीक्षा?
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस परीक्षा 22 दिसंबर को होगी. इसके लिए पूरे प्रदेश में 1331 सेंटर्स बनाए गए हैं. यह परीक्षा दो शिफ्ट में होगी. पहला पेपर सुबह की शिफ्ट में 9:30 से 11:30 बजे तक और दूसरा पेपर दोपहर की शिफ्ट में 2:30 से 4:30 बजे तक होगा.
IPS Story: कभी राजा भैया को किया अरेस्ट, योगी पर लगाई रासुका, BE के बाद बने थे IPS, अब चली गई नौकरी
कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
UPPSC PCS परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं, जिसे आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in से जाकर डाउनलोड किया जा सकता है. इस वेबसाइट के होम पेज पर UPPSC Admit Card के लिंक पर क्लिक करें. लॉगिन पेज पर जाने के बाद आपको अपनी जन्मतिथि, कैप्चा कोड और रजिस्ट्रेशन नंबर भरना होगा. जिसके बाद आपको अपना एडमिट कार्ड शो होने लगेगा. जिसका प्रिंटआउट लिया जा सकेगा.
IAS Story: 21 साल की उम्र में बनीं आईएएस, बनाया रिकॉर्ड, 28 महीने से जेल में बंद!
Tags: Govt Jobs, Jobs, Jobs news, UPPSC, UPSC, Upsc exam, UPSC Exams
FIRST PUBLISHED : December 12, 2024, 17:27 IST