HomeदेशUPSC Jobs: 40 साल वालों के लिए यूपीएससी में सरकारी नौकरी, आवेदन...

UPSC Jobs: 40 साल वालों के लिए यूपीएससी में सरकारी नौकरी, आवेदन फीस 25 रुपये, सैलरी 1.77 लाख तक

-


UPSC Jobs: सरकारी नौकरी पाने का अच्‍छा मौका है. संघ लोक सेवा आयोग में कई पदों पर नौकरियां निकली हैं, हालांकि इन नौकरियों के लिए अलग अलग योग्‍यताएं तय की गईं हैं. अगर आप इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, तो यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर पूरी डिटेल्‍स चेक कर सकते हैं. पूरी जानकारी के बाद ही इन पदों पर आवेदन करें.

UPSC Vacancy 2024: किन किन पदों पर निकली हैं भर्तियां
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की ओर से कुल 322 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इसके अंतर्गत डिप्‍टी सुपरीटेंडिंग आर्कोलॉजिकल केमिस्‍ट, डिप्‍टी सुपरीटेंडिंग आर्कोलॉजिस्‍ट, सिविल हाइड्रोग्राफिक ऑफिसर के पद शामिल हैं. इसके अलावा अलग अलग विषयों के लिए स्पेशलिस्ट ग्रेड III असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्तियां भी निकली हैं.

UPSC Jobs qualification: कौन कर सकेगा अप्‍लाई
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के इन पदों के लिए अलग अलग योग्‍यताएं निर्धारित की गईं हैं. जैसे डिप्टी सुपरिंटेंडिंग आर्कियोलॉजिक केमिस्ट के पद के लिए बैचलर डिग्री, डिप्टी सुपरिंटेंडिंग आर्कियोलॉजिस्ट के लिए मास्टर डिग्री मांगा गया, तो वहीं स्पेशलिस्ट ग्रेड 3 असिस्टेंट प्रोफेसर (फोरेंसिक मेडिसिन) के लिए उम्‍मीदवार के पास एमबीबीएस डिग्री होना चाहिए. इसी तरह स्पेशलिस्ट ग्रेड 3 असिस्टेंट प्रोफेसर (जनरल मेडिसिन) के लिए भी एमबीबीएस होना जरूरी है.

UPSC Vacancy age limit: किसकी कितनी उम्र होनी चाहिए
यूपीएससी की इन नौकरियों के लिए अभ्‍यर्थी की उम्र 35 से 40 साल के बीच होनी चाहिए. दरअसल, यूआर/ईडब्ल्यूएस के लिए आयुसीमा 35 साल और ओबीसी के लिए 38 वर्ष रखी गई है. एससी/एसटी के लिए 40 साल और पीडब्ल्यूडी के लिए 45 साल की आयु निर्धारित की गई है.

UPSC Application fee: कितनी है आवेदन फीस
यूपीएससी के इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 25 रुपए फीस देनी होगी, वहीं
एससी, एसटी और पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के अभ्‍यर्थियों के लिए यह बिल्‍कुल फ्री है.

यहां देखें पूरा नोटिफिकेशन 

UPSC Selection process: कैसे होगा सेलेक्‍शन
यूपीएससी की भर्तियों के लिए अभ्‍यर्थियों को सबसे पहले प्रीलिम्स एग्जाम देना होगा. इसके बाद मेंस की परीक्षा होगी फिर पीईटी, पीएसटी और इंटरव्‍यू होंगे. आखिरी चरण में जीडी होगा.

Tags: Government jobs, Govt Jobs, Jobs, Sarkari Naukri, UPSC, Upsc exam, UPSC Exams



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts