04
उज्जैन शहर में लगी यह वैदिक घड़ी सिर्फ टाइम ही नहीं बल्कि मुहूर्त और पंचांग भी दिखाती है. इतना ही नहीं इस घड़ी में विक्रम संवत पंचांग, 30 मुहूर्त, नक्षत्र, योग, भद्रा, चंद्रमा की स्थिति, सूर्योदय, सूर्यास्त, सूर्य ग्रहण, चंद्रग्रहण की जानकारी भी आसानी से देती है.