- December 27, 2024, 23:41 IST
- uttar-pradesh NEWS18HINDI
VIDEO: यूपी के महोबा में शासन की महत्वाकांक्षी एक मुश्त समाधान योजना(0TS) के मेगा कैंप के दौरान विद्युत चोरी और बकायदाओं का कनेक्शन काटना अवर अभियंता टीम को महंगा पड़ गया. विद्युत कनेक्शन काटने से नाराज दबंग ने परिवार के साथ मिलकर अवर अभियंता और संविदा लाइनमैन की कुल्हाड़ी की बटों से बेरहमी से पिटाई कर दी. अवर अभियंता और संविदा कर्मी की पिटाई को देख एकजुट हुए सैकड़ो ग्रामीणों ने मिलकर विद्युत विभाग की टीम को दौड़ा-दौड़ाकर बुरी तरह पीट दिया. मारपीट और गुंडई का वीडियो भी कैमरे में कैद हुआ है. विद्युत टीम ने भागकर अपनी जान बचाई है.