HomeदेशVIDEO: श्रीखंड में शिवलिंग के पास फटा था बादल, जिस की वजह...

VIDEO: श्रीखंड में शिवलिंग के पास फटा था बादल, जिस की वजह से समेज, मलाणा और निरमंड में हुई तबाही!

-


शिमला. हिमाचल प्रदेश में कुल्लू और शिमला में बादल फटने (Shimla Cloud Burst) से भारी नुकसान हुआ है. अब एक वीडियो सामने आया है, जिससे पता चल रहा है कि श्रीखंड महादेव (Shrikhand Mahadev Yatra) में शिवलिंग के आसपास बादल फटने से कुल्लू के निरमंड, मलाणा और शिमला के रामपुर के समेज गांव में तबाही हुई है. 31 जुलाई को यह घटना पेश आई थी और अब दो अगस्त को श्रीखंड यात्रा पर गए एक शख्स ने 18 हजार फीट की ऊंचाई पर शिवलिंग के पास यह वीडियो बनाया है.

शिवलिंग के आसपास के वीडियो और तस्वीरें देखने से पता चलता है कि बिलकुल टॉप पर बारिश हुई और उसके बाद ग्लेशियर भी पिघले और पानी दो गुना हो गया. इस कारण तीन तरफ तबाही हुई. श्रीखंड महादेव से निकले वाली जलधाराएं शिमला के रामपुर के समेज, कुल्लू के आनी के निरमंड और मलाणा में यहां पर खड्ड और नाले के रूप में बहती हैं.

वीडियो और तस्वीरें देखने से पता चलता है कि बिलकुल टॉप पर बारिश हुई.

कुल्लू के निरमंड के जाओ और बागीपुल तक यहीं से आए पानी ने तबाही मचाई है. इसी तरह, श्रीखंड से ही समेज गांव में खड्ड बहती है. श्रीखंड की चोटी पर फटे बादल से निकला पानी तीन तरफ आया और मलाणा में भी तबाही हुई.

Himachal Pradesh, Kullu Cloud Burst, Kullu Rains, Himachal Pradesh, Himachal today News, Himachal Live Updates, कुल्लू मौसम, कुल्लू बारिश, मनाली मौसम समाचार, हिमाचल समाचार, हिमाचल न्यूज

श्रीखंड महादेव में जाने वाला रास्ता.

समेज में छोटी सी खड्ड थी

शिमला के रामपुर के समेज गांव के साथ बहने वाली खड्ड तो बहुत ही छोटी सी खड्ड थी. यह आगे जाकर सतलुज नदी में मिलती है. लेकिन यहां पर 31 जुलाई की रात को 60 फीट तक लहरें उठी और इसी वजह से पूरा गांव साफ हो गया. यहां पर अब तक बहे 36 लोगों का कुछ पता नहीं चला है. शुक्रवार को मौके पर पहुंचे सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि उन्होंने जिंदगी में बहुत से क्लाउड ब्रेस्ट देखे पर ऐसा पहली बार देख रहे हैं. यहां पर छोटी सी खड्ड थी. 60 फीट तक पानी आया है.

अब तक कितने लापता

कुल्लू के निरमंड के बागीपुल में 5 लोग अब भी लापता हैं और यहां पर 2 शव मिले हैं. जबकि समेज गांव में 36 लोगों का कोई सुराग नहीं मिला है. इनमें 8 स्कूली बच्चे भी शामिल हैं. गुम हुए लोगों में 18 महिलाएं भी हैं. यहां पर 25 घर, सरकारी स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र सैलाब में बह गए हैं. पावर प्रोजेक्ट को भी नुकसान पहुंचा है और सात कर्मचारी मिसिंग हैं.

Tags: Amarnath Yatra, Heavy rain and cloudburst, Himachal Pradesh News Today, Kullu Manali News, Shimla Monsoon, Shimla News Today



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts